टीवी जगत के चर्चित कलाकार अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने लंबे 23 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार अपनी जिंदगी को नया मोड़ देते हुए शादी कर ली है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो से पहचान बनाने वाली अश्लेषा ने अपने साथी संदीप के साथ वृंदावन में एक सरल और आध्यात्मिक समारोह के बीच विवाह संपन्न किया। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं, जिसे देखकर फैंस ने कपल के लिए प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी।
अश्लेषा सावंत अब 41 साल की उम्र में दुल्हन बनी हैं और संदीप बसवाना के साथ उनकी जोड़ी इंडस्ट्री में हमेशा से एक मजबूत और समझदार रिलेशनशिप की मिसाल मानी जाती रही है। दोनों ने लगभग दो दशक से अधिक समय एक-दूसरे के साथ बिताया और अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देते हुए शादी का फैसला किया। वृंदावन का शांत वातावरण और चंद्रोदय मंदिर का आध्यात्मिक माहौल इस शादी को और भी यादगार बना गया।
पिंक साड़ी में सजीं अश्लेषा, ऑफ-व्हाइट शेरवानी में दिखे संदीप
अपनी शादी के दिन अश्लेषा ने बेहद सादगी और गरिमा से भरपूर ब्राइडल लुक चुना। उन्होंने पिंक कलर की सिंपल और एलीगेंट साड़ी को अपने वेडिंग आउटफिट के रूप में चुना, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया। लाल चूड़ा, हल्की गोल्डन जूलरी और सटल मेकअप ने उनके ब्राइडल अवतार में नैचुरल खूबसूरती डाल दी।
उनका लुक इस बात का उदाहरण था कि दुल्हन बनने के लिए भारी लहंगे या ओवर मेकअप की जरूरत नहीं होती। उनकी सादगी से भरी मुस्कान ही उनके पूरे ब्राइडल लुक को चमक देने के लिए काफी थी।
संदीप बसवाना भी शादी के दिन पारंपरिक अवतार में नजर आए। उन्होंने ऑफ-व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग वेस्ट कोट पहना था। उनके पूरे आउटफिट पर हल्की कढ़ाई ने इसे रॉयल टच दिया। संदीप ने अपने वेडिंग लुक को मैचिंग शॉल के साथ फाइनल किया, जिससे वे बेहद ग्रेसफुल और आकर्षक दिखाई दिए।
दोनों की संयुक्त तस्वीरों में उनकी बॉन्डिंग साफ झलक रही है। एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुराना, रस्मों को शांत मन से निभाना और कैमरे के सामने परिवार के साथ खड़ा होना इस बात का सबूत है कि उनका रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत हुआ है।
View this post on Instagram
चंद्रोदय मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई शादी
अश्लेषा और संदीप की शादी वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में बेहद इंटीमेट सेरेमनी के बीच संपन्न हुई। किसी भव्य आयोजन के बजाय उन्होंने परिवार की मौजूदगी में सरलता और पारंपरिक रीति-रिवाजों को प्राथमिकता दी। मंदिर का माहौल, मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक ऊर्जा ने इस शादी को और भी पवित्र और यादगार बना दिया।
शादी के दौरान कपल ने जयमाला से लेकर फेरे तक हर रस्म पूरी श्रद्धा से निभाई। सामने आई तस्वीरों में वे कभी एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं, तो कभी विवाह की रस्में शांत भाव से निभाते दिखाई देते हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी वेडिंग तस्वीरें, जिन्हें दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटोज के साथ उन्होंने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा,
“और बस यूं ही, हम मिस्टर और मिसेज के रूप में एक नए अध्याय में कदम रख चुके हैं। परंपरा ने हमारे दिलों में जगह बना ली है और हम हर आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। जस्ट मैरिड।” कपल का यह संदेश और उनकी सादगीभरी वेडिंग फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। लोग कमेंट कर उनकी खूबसूरत जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जिंदगीभर साथ रहने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Read More-चंडीगढ़ से जुड़े बिल पर गृह मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी, फिलहाल कोई योजना नहीं








