9 महीने पहले हो गई थी इस फेमस एक्ट्रेस की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि उनकी मौत 9 महीने पहले हो चुकी थी।

7
Humaira Asghar

Humaira Asghar: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया था। हुमैरा असगर अली की रहस्यमयी मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक्ट्रेस का शव उनके अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया था। एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि उनकी मौत 9 महीने पहले हो चुकी थी। उस वक्त शव की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी थी कि चेहरे को पहचान भी काफी मुश्किल हो गया था।

शव की हड्डियां छूते ही टूट रही थी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर के कई हिस्सों से मांस पूरी तरह गल चुका था अंदरुनी अंग काले पड़ चुके थे। हड्डियां छूते ही टूट रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हुमैरा के सिर और रीढ़ की हड्डी तो सलामत थी लेकिन स्पाइनल कॉर्ड गायब था। शरीर पर भूरे रंग के कीड़े पाए गए थे खासकर उनके बालों में। हालांकि उनकी मौत किस वजह से हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

कैसे मिली पुलिस को हुमैरा की लाश?

पुलिस को एक्ट्रेस हुमैरा की लाश उस वक्त मिला जब अदालत द्वारा भेजे गए जमानतदार ने किराया न चुकाने पर अपार्टमेंट खाली करवाने की प्रक्रिया शुरू की। इस वक्त उनका शव अपार्टमेंट में मिला। हुमैरा असगर का परिवार भी इस खबर को सुनकर हक्का-बक्का रह गया। एक्ट्रेस के भाई नवीद ने बताया कि एक्ट्रेस करीब 7 साल पहले लाहौर से कराची शिफ्ट हो गई थी और परिवार से दूरी बनाकर रखती थी। वे कई महीनो बाद ही कभी घर आई थी और पिछले डेढ़ साल से उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं था।

Read More-घर के अंदर एक साथ मिले 25 कोबरा सांप, देखने वालों के उड़ गए होश