Sunday, January 4, 2026

सलमान खान के घर बजने वाली है शहनाई! भांजे अयान की सगाई पर मलाइका ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखकर चौंके लोग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार से एक बार फिर खुशियों भरी खबर सामने आई है। सलमान की बहन अलविरा अग्निहोत्री और बिजनेसमैन अतुल अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी के साथ सगाई कर ली है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। अयान ने खुद अपनी इंगेजमेंट की खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस रिश्ते को ऑफिशियल किया, जिसके बाद यह खबर तेजी से वायरल हो गई। खास बात यह रही कि इन तस्वीरों पर सलमान खान की एक्स भाभी यानी मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन भी सामने आया, जिसने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी।

इंगेजमेंट फोटोज में दिखा प्यार और सादगी का मेल

अयान अग्निहोत्री ने अपनी सगाई को बेहद निजी और खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें सादगी और रोमांस दोनों साफ नजर आते हैं। एक फोटो में अयान अपनी मंगेतर टीना को बाहों में थामे हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। दूसरी तस्वीर में कपल को रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है, वहीं बैकग्राउंड में जलते हुए पटाखे इस पल को और खास बना रहे हैं। एक अन्य फोटो में टीना रिझवानी अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं, हालांकि उन्होंने आधा चेहरा हल्के से छुपाया हुआ है, जिससे तस्वीरों में एक अलग ही सस्पेंस बना हुआ है। आखिरी तस्वीर में अयान और टीना भगवान के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं, जो उनके रिश्ते की गंभीरता और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।

कैप्शन और रिएक्शन ने बढ़ाया सस्पेंस

अयान ने इन तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा, उसने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा। उन्होंने लिखा, “मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साल 2025 में छोड़ आया हूं” और साथ में रिंग व हार्ट इमोजी जोड़े। इस लाइन को फैंस ने मजाकिया और रोमांटिक अंदाज में लिया, जिससे यह पोस्ट और ज्यादा वायरल हो गई। वहीं, अयान की एक्स मामी मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन भी चर्चा में रहा। मलाइका ने कमेंट में लिखा, “यानी टीना” और इसके साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किए। उनके इस छोटे लेकिन प्यारे रिएक्शन को लोग पॉजिटिव तरीके से देख रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी कपल को बधाई दी और लिखा, “ब्रो… बधाई हो गाइज, तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” इन तमाम रिएक्शन्स से साफ है कि अयान और टीना की सगाई को परिवार और इंडस्ट्री दोनों से भरपूर प्यार मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agni (@ayaanagnihotri)

कौन हैं टीना रिझवानी और आगे क्या है प्लान?

टीना रिझवानी लाइमलाइट से थोड़ी दूर रहने वाली पर्सनालिटी मानी जाती हैं, लेकिन अयान के साथ उनके रिश्ते की चर्चा काफी समय से चल रही थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि उन्होंने इसे अब जाकर सार्वजनिक किया है। सगाई की खबर के बाद फैंस अब शादी की तारीख को लेकर भी कयास लगाने लगे हैं। फिलहाल कपल या परिवार की तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में सलमान खान के परिवार में एक बड़ा सेलिब्रेशन देखने को मिल सकता है। अयान अग्निहोत्री वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और म्यूजिक व क्रिएटिव फील्ड में अपनी पहचान बना रहे हैं। ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी यह खुशखबरी उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

Read more-खुल सकता है बंद किस्मत का ताला: ये 3 चमत्कारी रत्न बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img