Monday, January 26, 2026

‘एक भी गाना आसान नहीं था…’ सनी देओल ने पहली बार बताया ‘बॉर्डर 2’ का सबसे मुश्किल पल

‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। देशभक्ति, इमोशन और दमदार किरदारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा BTS वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी। इस वीडियो में सनी देओल अपने चिर-परिचित गंभीर अंदाज के बजाय हल्के-फुल्के और मजाकिया मूड में नजर आए। वीडियो में डायरेक्टर अनुराग सिंह उनसे पंजाबी भाषा में सवाल करते दिखते हैं, जो माहौल को और भी दिलचस्प बना देता है। यही वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें सनी देओल ने फिल्म से जुड़ा एक ऐसा सच बताया, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। Border 2 BTS Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।

‘सारे गाने मेरे लिए मुश्किल थे’ – सनी देओल

BTS वीडियो में जब अनुराग सिंह सनी देओल से पूछते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ का सबसे मुश्किल गाना कौन सा था, तो सनी देओल बिना झिझक मुस्कुराते हुए कहते हैं, “सारे गाने मेरे लिए मुश्किल थे।” इसके बाद वह साफ शब्दों में बताते हैं कि जिस भी गाने में उन्हें डांस करना पड़ा, वही उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया। सनी देओल ने माना कि वह एक्शन और इमोशनल सीन में खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हैं, लेकिन डांस उनके लिए आसान नहीं होता। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार डांस शूट से पहले वह सिर्फ सेट पर मौजूद रहकर चीजों को समझते थे और ऑब्जर्व करते थे। Border 2 BTS Video में उनका यह बयान दर्शकों को इसलिए भी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें सनी देओल पूरी ईमानदारी से अपनी कमजोरी स्वीकार करते नजर आते हैं।

शूटिंग के दौरान बीमारी और संघर्ष की कहानी

सनी देओल ने वीडियो में यह भी खुलासा किया कि डांस वाले गानों की शूटिंग उनके लिए शारीरिक रूप से काफी थकाने वाली होती थी। उन्होंने बताया कि कई बार शूट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी, बुखार तक आ जाता था। ऐसे हालात में वह कुछ समय के लिए शूट से दूरी बना लेते थे और फिर धीरे-धीरे दोबारा काम शुरू करते थे। सनी ने हंसते हुए कहा कि बारिश और ठंड के बीच भी उन्हें शूट करना पड़ा, जो और भी मुश्किल हो जाता था। Border 2 BTS Video में यह बात साफ नजर आती है कि पर्दे पर मजबूत और निडर दिखने वाला यह अभिनेता कैमरे के पीछे कितनी मेहनत करता है। यही वजह है कि फैंस उनके इस संघर्ष को देखकर उनकी और ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

 फिल्म की स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस पर असर

‘बॉर्डर 2’ अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी है और इसमें सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है और इसे 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन बढ़ता दिखा। फिल्म की मजबूत शुरुआत से साफ है कि आने वाले दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। Border 2 BTS Video के सामने आने के बाद दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म को लेकर और बढ़ गई है, क्योंकि इससे उन्हें फिल्म के पीछे की मेहनत और कलाकारों की सच्ची कहानी देखने को मिल रही है।

 

Read More-पद्म पुरस्कारों की संभावित सूची लीक! कैलाशचंद, ब्रजलाल भट्ट से लेकर डॉ. श्याम सुंदर तक कई नामों ने चौंकाया

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img