श्रद्धा कपूर ने 26 सितंबर को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक बड़ा खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक एनिमेटेड फिल्म ‘छोटी स्त्री’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इसके क्लाइमैक्स में फैंस को ‘स्त्री 3’ की झलक देखने को मिलेगी। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है, क्योंकि ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रह चुकी हैं और अब तीसरे पार्ट को लेकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं।
‘छोटी स्त्री’ बच्चों और फैमिली के लिए होगी खास
इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि ‘छोटी स्त्री’ बच्चों और फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। श्रद्धा ने हंसते हुए कहा, “जब डीनो (दिनेश विजान) ने मुझे यह आइडिया बताया तो मैंने कहा कि आपका नाम विजन (Vision) बिल्कुल सही है, क्योंकि आप हर बार कुछ नया लेकर आते हैं।”
यह एनिमेटेड फिल्म ‘स्त्री 3’ से छह महीने पहले रिलीज होगी और दर्शकों को एक अलग तरह का हॉरर-कॉमेडी अनुभव देगी। मैडॉक फिल्म्स के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के मुताबिक, ‘छोटी स्त्री’ की कहानी बच्चों के लिए मजेदार होगी, लेकिन इसके क्लाइमैक्स में ‘स्त्री 3’ की स्टोरीलाइन का हिंट भी मिलेगा, जिससे सस्पेंस और भी गहरा हो जाएगा।
‘स्त्री 3’ का इंतजार बढ़ा श्रद्धा की अनाउंसमेंट ने
गौरतलब है कि ‘स्त्री 3’ को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। यह फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी और मैडॉक फिल्म्स इसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही कर चुका है। अब ‘छोटी स्त्री’ की अनाउंसमेंट के बाद फैंस को उम्मीद है कि इस एनिमेटेड फिल्म के जरिए उन्हें ‘स्त्री 3’ की कहानी की झलक पहले ही मिल जाएगी। श्रद्धा कपूर की इस सरप्राइज अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर #ChhotiStree और #Stree3 ट्रेंड करने लगे हैं और फैंस इस नई फ्रेंचाइजी को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
Read more-भारत-पाकिस्तान फाइनल में अचानक बारिश! क्या बनेंगे एशिया कप के संयुक्त चैंपियन?