12 जून का राज़ खुला, रजनीकांत की ‘Jailer 2’ में धमाका तय!

सुपरस्टार रजनीकांत ने कर दिया खुलासा — 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में आएगी मोस्ट अवेटेड ‘जेलर 2’

211
Jailer 2

रजनीकांत के फैंस का लंबे समय से इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। सुपरस्टार ने खुद एलान कर दिया है कि उनकी मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘Jailer 2’ 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस का कहना है कि यह फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा जबरदस्त और एक्शन से भरपूर होगी।

रजनीकांत का धमाकेदार ऐलान

फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार हैं, जिन्होंने पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस बार भी उनका कहना है कि ‘Jailer 2’ में स्टोरी, एक्शन सीक्वेंस और म्यूजिक का लेवल पहले से कहीं ऊंचा होगा। शूटिंग तमिलनाडु, केरल और कोयम्बटूर के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर की जा रही है। रजनीकांत का कहना है कि पूरी टीम फिल्म को तय समय पर रिलीज करने के लिए जी-जान से जुटी है।

फैंस की बढ़ती उम्मीदें

‘Jailer 2’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ बना हुआ है। दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी, बल्कि तमिल सिनेमा के लिए एक नया मानक भी स्थापित करेगी। म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन के गानों से लेकर पावरफुल डायलॉग्स तक, हर चीज को लेकर दर्शकों में उत्साह है। फिल्म के पहले पार्ट की सफलता के बाद अब ‘Jailer 2’ से डबल धमाका होने की पूरी उम्मीद है।

READ MORE-एशिया कप के बाद ODI का डेब्यू? अभिषेक शर्मा को मिल सकता नया अवसर