Sunday, January 18, 2026

‘कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा…’, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फूटा सुनील शेट्टी का गुस्सा

Sunil Shetty On Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है और इसकी कड़ी निंदा भी कर रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पहलगाम आतंकी हमले पर नाराजगी जाता रहे हैं। अब इन सबके बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सुनील शेट्टी का बड़ा बयान सामने आया है सुनील शेट्टी ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है।

कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा-सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी अभी हाल ही में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 के समारोह में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए खास संदेश दिया और कहा,”हमारे लिए, मानवता की सेवा भगवान की सेवा है। सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और जवाब देगा अभी, हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है। हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए। उन्हें दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा। इसलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है। हमें नागरिक की तरफ से एक ही कहना है, हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी।”

‘हमें डरना नहीं है’

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि,’हमें डरना नहीं और वाकई में डरना नहीं है।’ सुनील शेट्टी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अधिकारियों से बात की थी उन्होंने कहा, मैं खुद सामने से फोन करके बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है। हम जरूर आएंगे जो कश्मीरी बच्चे हैं उनकी कोई गलती नहीं है।”

Read More-पहलगाम हमले के बाद देश भर के मुख्यमंत्रियों को अमित शाह का फरमान, पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में गृहमंत्री

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img