Thursday, December 4, 2025

‘योगी जी आप ऐसे ही CM बने रहे…’, सुनील पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया धन्यवाद

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण केस को सॉल्व कर दिया गया है। कॉमेडियन सुनील पाल ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी शुक्रिया किया है।

कॉमेडियन ने योगी आदित्यनाथ का किया शुक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुनील पाल ने शुक्रिया करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। सुनील पाल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,”नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा मेरठ में अपहरण हुआ था। लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देशन में बड़ी बहादुरी के साथ यूपी पुलिस ने इस केस को सुलझाया और बेहतर तरीके से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और कई आरोपी पकड़े गये। मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को अरेस्ट कर लिया। दोस्तों जल्द से जल्द पूरा मामला सामने आ जाएगा कि अपहरण में कौन-कौन शामिल था।”

24 घंटे के अंदर मेरठ पुलिस ने केस का किया खुलासा

कॉमेडियन सुनील पाल ने आगे कहा कि,”भगवान न करे कि ऐसी स्थिति किसी के भी सामने आए और होगा भी कैसे यूपी में योगी सरकार जो हैं? योगी जी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सीएम बने रहें और ऐसे ही काम करते रहें।” आपको बता दें कॉमेडियन के अपहरण के मामले में मेरठ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गैंग के चेहरे को उजागर किया था। दरअसल यह मामला मुंबई में दर्ज किया गया था इसके बाद मामला मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया था। वही सुनील पाल की पत्नी ने बताया था कि मेरठ पुलिस उनका बहुत सहयोग कर रही है।

Read More-‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, BJP ने खड़े किए सवाल तो बोली- ‘जो मन होगा, वो पहनेगी’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img