Stuntman SM Raju Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु में चल रही है। आर्या वेट्टुवन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान शूटिंग सेट पर बहुत बड़ा हादसा हो गया है और शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की डेथ हो गई है। एस एम राजू की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। स्टंट के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
स्टंटमैन की गई जान
रविवार की सुबह तमिलनाडु में वेट्टुवन फिल्म की शूटिंग चल रही थी लेकिन तमिलनाडु में वेट्टुवन फिल्म के शूटिंग सेट पर बहुत बड़ा हादसा हो गया है क्योंकि शूटिंग के दौरान कर क्रश हो गई जिसमें मशहूर स्टंटमैन एस एम राजू को अपनी जान गंवानी पड़ी है जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एम एस राजू कर में बैठकर स्टंट करते हैं तभी अचानक कार पलट जाती है और कार क्रैश होने की वजह से स्टंटमैन राजू की मौत हो जाती है।
Cinema shooting accident!! #RIPStuntMasterMohanRaj#viralvideo #vettuvam #PaRanjith #Nagapattinam #StuntMasterMohanRaj #arya #stunt pic.twitter.com/jp1nxlTPFn
— FridayCinema (@FridayCinemaOrg) July 14, 2025
एक्टर विशाल ने जताया दुख
एक्टर विशाल ने अपने दोस्त और फेमस स्टंटमैन राजू की मौत पर दुख जताया है विशाल और राजू काफी लंबे समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे विशाल ने सोशल मीडिया पर राजू की निधन की जानकारी देते हुए लिखा “यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का कार पलटने का एक सीन करते समय निधन हो गया। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान थे। मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Read More-जाह्नवी कपूर ने सरेआम बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार, पहनी शिखर पहाड़िया के फोटो और नाम वाली टी-शर्ट