‘नो फोटो पॉलिसी’ के बावजूद अस्पताल से लीक हुई सिद्धार्थ की बेबी संग तस्वीर? जानें वायरल फोटो का सच

न्यू बॉर्न बेटी की पहली झलक के नाम पर वायरल हो रही है एक तस्वीर, लेकिन फैंस के बीच चल रही है बहस—क्या यह असली है या किसी फैन एडिट का कमाल?

187
Siddharth Kiara baby Girl

Siddharth Kiara baby Girl: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में माता-पिता बने हैं, जिसकी पुष्टि उन्होंने मिठाई बांटते हुए की थी। हालांकि, कपल ने पहले ही मीडिया से साफ तौर पर ‘नो फोटो पॉलिसी’ की अपील की थी और बेटी की कोई तस्वीर न खींचने का अनुरोध किया था। बावजूद इसके, एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सिद्धार्थ एक नवजात बच्ची को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई और लोग इसे सिड-कियारा की बेटी की पहली झलक बताने लगे।

क्या है वायरल तस्वीर का सच?

फोटो की वायरल होते ही फैन्स के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूज़र्स का दावा है कि यह एक पुरानी फोटो है, जिसे अब बेटी के जन्म से जोड़कर फैलाया जा रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि यह किसी फैन एडिट का कमाल है, जो सच्चाई से कोसों दूर है। अब तक सिद्धार्थ या कियारा की ओर से इस फोटो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सिद्धार्थ ने हाल ही में मीडिया से यही अपील की थी कि उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by malhotrasgf (@sidstheticcs)

फैंस के बीच बनी उत्सुकता, लेकिन कपल बना है प्रोटेक्टिव

जहां एक ओर फैंस इस तस्वीर को लेकर भावुक हो रहे हैं और बेबी की पहली झलक पाने को उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ और कियारा अपने बच्चे की प्राइवेसी को लेकर बेहद सजग नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कपल ने अभी तक बेटी की कोई भी ऑफिशियल फोटो जारी नहीं की है और वे आने वाले समय में भी इसे निजी ही रखना चाहते हैं। ऐसे में वायरल तस्वीर की सच्चाई पर तब तक सवाल बना रहेगा जब तक कपल की ओर से पुष्टि न हो जाए।

Read More-एक दुल्हन और दो दूल्हे…! हिमाचल के इस गांव में निभाई गई सदियों पुरानी चौंकाने वाली परंपरा