Thursday, December 4, 2025

पति Arbaaz Khan के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकली शुरा खान, एयरपोर्ट पर चेहरा छुपाती दिखी नई नवेली दुल्हन

Arbaaz Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अरबाज खान ने अभी हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 24 दिसंबर को दूसरी शादी की है। अरबाज खान की शादी अर्पिता खान के घर पर हुई थी। शादी के बाद जब भी शूरा खान अपने पति अरबाज खान(Arbaaz Khan) के साथ बाहर निकलती है तो वह लोगों से अपना चेहरा छुपाती हुई नजर आती हैं। शादी के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए शूरा खान वेकेशन पर निकल पड़ी है। शूरा खान का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपना चेहरा छुपाती हुई दिख रही है।

पति के साथ वेकेशन पर निकली शूरा खान

अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान के साथ अरबाज खान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। इस दौरान शूरा खान ग्रे कलर का को-अर्ड सेट पहना हुआ था। इस दौरान शुरा खान ने ब्लैक कैप लगाई हुई थी उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर से कंप्लीट किया था। इस दौरान शूरा खान एयरपोर्ट पर अपना चेहरा ढकते हुए दिख रही है। फेस कवर होने की वजह से एयरपोर्ट पर एक बोर्ड से टकरा भी जाती हैं। उसके बाद अरबाज खान के साथ पोज देकर तुरंत अंदर चली जाती हैं। शूरा खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,”ऐसा लग रहा है किसी क्रिमिनल को पकड़ ले जा रहे हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अरे बोर्ड से टकरा गई दीदी।” वही एक अन्य यूज़र ने लिखा, “वैसे इतना मुंह छुपा कर क्यों चल रही हो।” आपको बता दे इस दौरान अरबाज खान ने ब्लैक टी- शर्ट और डेनिम कैरी की हुई थी। अरबाज खान अपनी पत्नी के साथ कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले हैं इसका कुछ अभी तक पता नहीं है।

Read More-रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर भड़के ‘रामायण’ के लक्ष्मण, कहा-‘शायद उन्हें लगता है कि…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img