‘30 सालों में ऐसा नहीं देखा’ शाहरुख ने फराह के कुक का डांस देख जताई हैरानी

शाहरुख खान ने फराह खान के कुक दिलीप का डांस देखा और चौंक गए। आर्यन खान की डेब्यू सीरीज पर यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है।

87
Shah Rukh Khan

फराह खान के कुक दिलीप ने आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘बदली सी हवा है’ पर ऐसा डांस किया कि वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई फैंस ने दिलीप के स्टाइल और एनर्जी की जमकर तारीफ की। वीडियो में दिलीप के कदम और मूव्स इतने शानदार थे कि उन्हें देखकर शाहरुख खान खुद हैरान रह गए।

शाहरुख की फराह से मजेदार शिकायत

वीडियो देखने के बाद शाहरुख खान ने फराह खान से मजेदार अंदाज में शिकायत की। उन्होंने कहा, “30 सालों में मुझे ऐसा कभी नहीं सिखाया।” फैंस इस प्रतिक्रिया को बेहद मनोरंजक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख की इस प्रतिक्रिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

सोशल मीडिया पर मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

फैंस केवल दिलीप के डांस ही नहीं बल्कि शाहरुख की प्रतिक्रिया को भी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि दिलीप ने अपनी एनर्जी और टैलेंट से सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है, और लोग दिलीप के अगले डांस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read more-जम्मू-कश्मीर के उभरते क्रिकेटर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वायरल वीडियो ने सबको झकझोरा