95 दिन तक ‘मन्नत’ के बाहर इंतजार करता रहा शाहरुख खान का ‘जबरा फैन’, आखिर पूरी हुई एक्टर से मिलने की जिद

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर 95 दिन तक खड़ा रहा। आखिरकार शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर इस जबरा फैन की जिद पूरी हुई और शाहरुख खान से उसकी मुलाकात हो गई।

94
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को आज के समय में कौन नहीं जानता है। शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। अपने चाहते स्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस समय शाहरुख खान का एक जबरा फैन चर्चा में बना हुआ है जिसने शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर 95 दिन तक खड़ा रहा। आखिरकार शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर इस जबरा फैन की जिद पूरी हुई और शाहरुख खान से उसकी मुलाकात हो गई।

95 दिन तक एक्टर का इंतजार करता रहा जबरा फैन

इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ एक शख्स दिखाई दे रहा है। इस शख्स का नाम मोहम्मद अंसारी है जो झारखंड का रहने वाला है। 95 दिनों से किंग खान के बंगले पर एक टक गेट पर नजर गड़ा है बैठे मोहम्मद अंसारी की मन्नत पूरी हो गई और 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे के दिन अंसारी की शाहरुख खान से मुलाकात हो गई। इस शख्स के सिर पर शाहरुख खान की दीवानगी इस कदर थी कि वह अपना सारा काम धंधा बंद करके सीधे झारखंड से मुंबई पहुंच गया और शाहरुख खान के बंगले के आकर खड़ा हो गया की कब उन्हें शाहरुख खान की झलक देखने को मिलेगी।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

SRK VIBE (@_srkvibe2.0) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बर्थडे पर शाहरुख खान ने फैंस का किया था शुक्रिया अदा

अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Shah Rukh Khan (@iamsrk) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शाहरुख खान ने लिखा,’आप सभी यहां पर आए और इस शाम को स्पेशल बना दिया। आप सभी को ढेर सारा प्यार। जिन्होंने मेरे बर्थडे पर यह सब किया और जो नहीं कर सके, उनके लिए मैं अपना प्यार भेज रहा हूं।’ शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर एक फैन मीटअप सेशन रखा था जिसमें उन्होंने अपने फैंन से मुलाकात की थी।

 

Read More-कौन है रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी? जिसने ‘अनुपमा’ पर लगाया अपनी मां का घर तोड़ने का आरोप