Kapil Sharma Daughter: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हालिया एपिसोड में विदेशी सिंगर एड शीरन नजर आए थे। वहीं इसी बीच कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ टाइम बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अपने पापा पर गुस्सा करती नजर आ रही है। आई इस वीडियो में देखते हैं कि आखिर किस बात पर अनायरा अपने पापा पर भड़कती करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कपिल शर्मा
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अभी हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखते ही पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगे। यह बात नन्ही अनायरा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पापा कपिल शर्मा को क्यूट अंदाज में डांटते हुए कहा कि पापा आपने बोला था फोटोस क्लिक नहीं करेंगे, तो ये क्या है। इतना सुनकर कपिल और गिन्नी समेत सभी पैपराजी जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद जब गिन्नी चतरथ ने अनायरा से पैपराजी को बाय और गुड नाइट बोलने को कहा।
बेटियां पापा को डाटते है तो कितना अच्छा लगता है 😍. #kapilsharma #shorts #jasus007 #bollywood pic.twitter.com/CaBO6CC4bh
— Tahir Jasus (@Tahirjasus) May 22, 2024
अनायरा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर फैंस अनायरा की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’कपिल की पोल खोल दी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’ये छोटा पैक बड़ा धमाका है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’बच्चे मन के सच्चे।’