‘पहले पेट बर्न, अब एब्स का टर्न… पेट पर जलने के निशान के बाद भी Sara Ali Khan ने किया वर्कआउट

इसी बीच पेट पर जलने के निशान के बावजूद भी बॉलीवुड की अदाकारा सारा अली खान को जिम में पसीना बहाते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो खुद सारा अली खान ने शेयर किया है।

287
Sara Ali Khan Workout

Sara Ali Khan Workout Video: सारा अली खान जितना अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती है उतना ही वह अपनी फिटनेस को लेकर भी फैंस को दीवाना बनाती रहती है। सारा अली खान खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम में पसीना बहाती हैं। इसी बीच पेट पर जलने के निशान के बावजूद भी बॉलीवुड की अदाकारा सारा अली खान को जिम में पसीना बहाते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो खुद सारा अली खान ने शेयर किया है।

सारा अली खान ने किया जिम वर्कआउट

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इसी बीच सारा अली खान ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में बॉलीवुड की हसीना सारा अली खान को जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। पेट पर वर्न मार्क्स होने के बावजूद भी सारा अली खान खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब वर्कआउट कर रही हैं। इसको शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा “पहले पेट बर्न, अब एब्स का टर्न। जिस सरसों के साग के लिए आप तरसते हैं। उसके लिए करना होगा आपको काम।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

एक्ट्रेस का जल गया था पेट

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान के साथ शूटिंग सेट पर बीते दिनों एक हादसा हो गया था। क्योंकि सेट पर अचानक सारा अली खान का पेट जल गया था जिसके बाद सारा अली खान के पेट पर जलने का निशान भी बन गया है। इस समय सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन के प्रमोशन को लेकर चर्चा में बनी रहती।

READ MORE-‘Hema Malini को ब्रांड एंबेसडर बनाओ’, मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर दी ये मांग