Wednesday, December 3, 2025

सरनेम और धर्म पर सवाल उठाए जाने पर भड़की Sara Ali Khan,कहा-‘मैं माफी कभी नहीं मांगूंगी…’

Sara Ali Khan: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान पर आए दिन धर्म और सरनेम को लेकर सवाल उठाए जाते हैं। अपने सरनेम में अली खान लगती है मगर वह मंदिर भी जाती हैं जिसको लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। अब इस सबसे परेशान सारा अली खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। अभी हाल ही में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू दिया है इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने धर्म और सरनेम पर सवाल उठाए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की है।

सरनेम और धर्म पर सवाल उठाने पर भड़की सारा

सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। वही सारा अली खान के सरनेम और धर्म पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जिससे अब एक्ट्रेस परेशान हो गई हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि,’मेरा जन्म धर्मनिरपेक्ष परिवार में हुआ है। गलत है उसके खिलाफ खड़े होने का जज्बा मेरे अंदर है। इसीलिए अगर मैं इसे सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि अपने आसपास किसी के साथ भी होता हुआ देखेगी तो मैं उनके लिए खड़ी होउंगी। मेरी धार्मिक मान्यताएं ,मेरी फूड चॉइस, मैं एयरपोर्ट पर कैसे जाने का फैसला लेती हूं यह मेरा फैसला है और मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी। उनकी मंदिर या मस्जिद सभी में आस्था है, में उनकी चॉइस है कि उन्हें कहां जाना है और कहां नहीं।’

सारा अली खान का वर्क फ्रंट

अगर हम सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में नजर आ रही है। अभी हाल ही में सारा अली खान ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर ,विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। इसके बाद सारा अली खान की फिल्म ए वतन मेरे वतन आज 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा अली खान एक स्ट्रांग लेडी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है।

Read More-फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई करीना कपूर, ‘बेबो’ की जैकेट पर अटक गई लोगों की निगाहें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img