संजय कपूर की अरबों की जायदाद और करिश्मा का अचानक दिल्ली जाना, किस तरफ कर रहा इशारा है?

संजय कपूर की अरबों की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के बीच करिश्मा कपूर की दिल्ली यात्रा ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या बच्चों को लेकर उठाया गया यह कदम अदालत से जुड़ा है या पारिवारिक मुलाकात का हिस्सा?

11
Karishma Kapoor

Karishma Kapoor: संजय कपूर की 30 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर इन दिनों जो विवाद चर्चा में है, उसने न सिर्फ बिजनेस वर्ल्ड बल्कि बॉलीवुड सर्कल को भी चौंका दिया है। इसी विवाद के बीच संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचीं। उन्हें देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह बेहद गंभीर और मीडिया से बचती नजर आईं। करिश्मा की यह ट्रिप अचानक और बिना किसी आधिकारिक बयान के होने के चलते अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बच्चों के नाम पर हिस्सेदारी की अटकलें

जानकारी के मुताबिक, संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद में कई कानूनी मोड़ आ चुके हैं, और कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि इसमें करिश्मा के बच्चों के नाम पर भी हिस्सेदारी को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच करिश्मा का दिल्ली आना कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि कहीं यह दौरा किसी कोर्ट हियरिंग या लीगल मीटिंग का हिस्सा तो नहीं? हालांकि करिश्मा की ओर से अब तक इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मीडिया से दूरी, फैसले का इंतज़ार

दिल्ली एयरपोर्ट पर करिश्मा का बच्चों के साथ दिखना, उनकी चुप्पी और मीडिया से दूरी – ये सब संकेत दे रहे हैं कि मामला केवल फैमिली विज़िट का नहीं हो सकता। गौरतलब है कि करिश्मा और संजय का तलाक साल 2016 में हुआ था, लेकिन प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में अक्सर पुराना कनेक्शन सामने आ ही जाता है। आने वाले दिनों में अगर यह यात्रा किसी बड़े फैसले से जुड़ी हुई साबित होती है, तो बॉलीवुड और बिजनेस जगत में हलचल मचना तय है।

Read More-‘कहीं छोटा, कहीं बड़ा समोसा’…! लोकसभा में गूंजा खाने की प्लेट का सवाल, रवि किशन की सरकार से सख्त मांग