जेल में Sanjay Dutt की हो गई थी ऐसी हालत, एनकाउंटर का डर लगता था डर, इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा

387

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म में कभी हीरो बनकर तो कभी विलेन बनकर उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों से दीवाना बनाया हुआ है पर उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। संजय दत्त की जिंदगी में खराब वक्त तब आया जब वो जेल (Sanjay Dutt Jail) में रहे। एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में अभिनेता के सलाखों के पीछे बिताए वक्त के बारे में खुलासा किया है। एक्टर ने कई दिनों तक फटा कपड़ा भी पहना था।

जेल गए थे अभिनेता

1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के मामले में टाडा अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद एक्टर संजय दत्त करीब नौ साल तक सलाखों के पीछे रहे। जेल में बिताए पांच वर्षों के दौरान एक्टर के व्यक्तित्व और जिंदगी में कई बदलाव आए। संजय दत्त के वकील प्रदीप राय ने एक्टर की नॉन-ग्लैमरस यात्रा का खुलासा किया और बताया कि इसका उन पर क्या असर पड़ा था।

जेल में फटा कपड़ा पहनते थे

एक इंटरव्यू में संजय दत्त के वकील ने बताया कि संजय ने जेल जाने को पॉजिटिव तरीके से लिया था। उन्होंने बताया, ”संजय दत्त बदल गए थे। जब वह मुझसे मिला करते थे तो कहते थे कि सर आपने मुझे पहले कभी नहीं देखा। साथ ही वे यह भी कहते थे कि अब चीजें बदल गई हैं और उनकी बेटी भी बड़ी हो गई है। मनुष्य के जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, मगर एक या दो महत्वपूर्ण चीजें हैं जो वह ड्रग्स के मामले की वजह से चूक गए थे। मगर उन्होंने, फिर भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया।”

एक्टर ने जेल में रखा धैर्य

प्रदीप ने बताया, ”मैं जानता था कि संजय दत्त को अपने कपड़े दोबारा न पहनने की आदत थी। वह हमेशा एक आउटफिट एक बार ही पहनते थे। जब संजय दत्त बाहर निकले तो एक कपड़ा लेकर आए, जो बहुत ही घिसा हुआ था और फटा हुआ। उन्होंने उस समय मुझे यह दिखाया और कहा कि उन्होंने इसे सिर्फ इसलिए पहना था क्योंकि उन्हें दूसरा जेल में अंदर नहीं मिलेगा।”