आखिरी सफर में छलक पड़े सलमान के आंसू, पंकज धीर की विदाई ने झकझोर दिया बॉलीवुड!

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, सलमान खान, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने दी श्रद्धांजलि। भावनात्मक माहौल में विदा हुए 'महाभारत' के कर्ण। जानिए अंतिम विदाई की पूरी कहानी।

26
Pankaj Dheer

टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का अचानक निधन फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक गहरा आघात बन गया। ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाकर अमर हो चुके पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया, जहां बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम चेहरे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सबसे ज़्यादा चर्चा सलमान खान की उपस्थिति को लेकर रही, जिनके चेहरे की उदासी कैमरे में साफ झलक रही थी। काले कपड़ों में शांत भाव से खड़े सलमान, पंकज धीर के साथ बिताए लम्हों को शायद याद कर रहे थे।

पंकज धीर न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने कई कलाकारों के करियर को भी दिशा दी थी। उनके बेटे, अभिनेता व लेखक निकितिन धीर, पिता को मुखाग्नि देने के दौरान टूटे हुए नज़र आए। पूरे श्मशान घाट पर एक भावुक चुप्पी छाई हुई थी। ऐसा लग रहा था जैसे इंडस्ट्री ने अपने एक सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया हो।

दीपिका-शोएब भी हुए भावुक, इंडस्ट्री ने कहा “Goodbye Legend”

पंकज धीर की अंतिम यात्रा में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी नजर आए। दोनों कलाकारों की आंखें नम थीं और उनके हाव-भाव यह बता रहे थे कि पंकज जी ने उनके जीवन पर भी खास प्रभाव डाला था। शोएब ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पंकज सर जैसे लोग हर जनरेशन में नहीं आते। उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।” दीपिका ने भी उन्हें ‘गाइड’ और ‘फादर फिगर’ की तरह याद किया।

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई और चेहरे जैसे आशुतोष राणा, मुकेश खन्ना, अरुण गोविल और शक्ति कपूर भी पंकज धीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं, लेकिन चेहरों पर गर्व भी था कि वे ऐसे कलाकार के साथ जीवन का कोई हिस्सा साझा कर पाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक शांत विदाई, लेकिन गूंजता रहेगा अभिनय का स्वर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पंकज धीर की अंतिम विदाई भले ही शांत और गरिमामयी रही, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदारों की गूंज समय के साथ और भी मजबूत होती जाएगी। ‘कर्ण’ जैसा गहरा और नैतिक द्वंद्व से भरा किरदार निभाने वाले पंकज धीर ने भारतीय टेलीविजन को नई ऊंचाइयां दीं। अभिनय के अलावा उन्होंने निर्देशन और लेखन में भी योगदान दिया, जिसे नई पीढ़ी हमेशा आदर से याद करेगी।

अब जब वे इस दुनिया से चले गए हैं, उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत नए कलाकारों को मार्ग दिखाती रहेगी। अंतिम संस्कार की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को भावुक कर दिया है। फैंस और साथी कलाकारों के संदेशों से एक ही बात सामने आती है — “आप हमेशा दिलों में ज़िंदा रहेंगे, पंकज जी।”

READ MORE-करवा चौथ पर दिखीं ऐश्वर्या रॉय, लेकिन ये वीडियो देख फैंस क्यों रह गए कन्फ्यूज?