Friday, December 19, 2025

मुंबई पुलिस के सामने सलमान खान ने दिखाया ‘जलवा’, स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सलमान खान अभी हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल गणेश उत्सव को समर्थन देते हुए ‘बच्चे बोले मौर्या’ नाम के इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी शामिल हुईं। वहीं इवेंट में बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी हिस्सा लिया। वही मुंबई पुलिस के सामने सलमान खान ने अपना जलवा दिखा दिया है। सलमान खान ने इस मौके पर मंच पर धमाकेदार डांस किया है।

सलमान खान ने दिखाया मंच पर जलवा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान इस इवेंट का हिस्सा रहे हैं। इस इवेंट से कुछ वीडियोज सामने आये है। सलमान खान ‘बच्चे बोले मौर्या’ इवेंट में ब्लू डेनिम और टीशर्ट में नजर आए हैं। इसी बीच सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘वांटेड’ के गाने ‘मेरा ही जलवा’ पर डांस भी किया। वहीं सलमान खान ने डांस के अलावा इस इवेंट में गाना भी गया है। उन्होंने माइक थमाते हुए मंच से ही आते- आते ‘जो मिलता है तुमसा लगता है’ गाना भी गया। इस दौरान वहां पर बैठे मौजूद लोगों ने उन्हें चीयर भी किया और तालियां बजाईं।

सलमान खान ने लोगों को दिया खास संदेश

इस दौरान सलमान खान ने लोगों को खास संदेश देते हुए इको फ्रेंडली गणेशोत्सव मनाने के लिए कहा और उन्होंने कहा,”लाओ इको फ्रेंडली गणेश और अपनी सोसायटी, अपनी बिल्डिंग, अपने घर में ही उसका विसर्जन करो। बहुत खराब लगता है कि आप लोग पीओपी की मूर्ति लेकर आते हैं‌। उसका विसर्जन करते है ठीक से नहीं होता है। समंदर पर जाते हैं तो देखते है आधे गणेश जी यहां हैं। उनकी सूंड कहीं और पड़ी है। कहीं पर हाथ रह जाता है, कहीं पर पैर। आपके पैर भी मूर्ति पर लगते है ये अच्छी बात नहीं है।” आपको बता दें अगले महीने देश भर में 10 दिवसीय गणेशोतस्व की शुरुआत होने वाली है।

Read More-घुटने से ऊपर था फिर भी बाढ़ पीड़ितों को बचाने पहुंची रिवाबा जडेजा, रविंद्र जडेजा बोले ‘मुझे आप पर गर्व है…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img