सलमान खान ने गणपति विसर्जन में जमकर मचाया धमाल, सोनाक्षी-जहीर भी दिखे साथ

खान परिवार की गणेश उत्सव की परंपरा में इस साल भी दिखा जबरदस्त उत्साह, विसर्जन के जश्न में बॉलीवुड सितारों ने बढ़ाई रौनक।

18
Salman Khan

Salman Khan: गणेश चतुर्थी 2025 का समापन जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, वहीं मुंबई में बॉलीवुड के गलियारों में भी इस पर्व की खास धूम रही। सलमान खान ने अपने परिवार के साथ बप्पा के विसर्जन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर नाचे। हर साल की तरह इस बार भी खान परिवार के घर गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी, और विसर्जन के दिन पूरे परिवार ने मिलकर श्रद्धा और उल्लास के साथ बप्पा को विदाई दी।

सोनाक्षी-जहीर भी बने सेलिब्रेशन का हिस्सा

सलमान खान सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए और ढोल-ताशों की गूंज पर झूमते दिखे। इस मौके पर उनके भाई सोहेल खान, अरबाज़ खान, बहनें अर्पिता और अलवीरा के साथ-साथ कई अन्य करीबी सदस्य भी मौजूद थे। खास बात यह रही कि हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी इस पारिवारिक उत्सव में शामिल हुए। दोनों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की विदाई में भाग लिया और सलमान के साथ ताल से ताल मिलाकर नाचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

फैंस ने सराहा स्टार्स की श्रद्धा और जोश

गणपति विसर्जन के इस मौके पर खान परिवार की आस्था और ऊर्जा देखने लायक थी। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनमें सलमान खान ढोल पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। सोनाक्षी और जहीर की मौजूदगी ने इस साल के जश्न को और भी खास बना दिया। फैंस ने इस पारिवारिक एकजुटता को खूब सराहा और बप्पा के प्रति खान परिवार की भक्ति को सलाम किया। यह गणपति विसर्जन एक बार फिर यह साबित कर गया कि बॉलीवुड सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं, बल्कि परंपराओं और रिश्तों का एक खूबसूरत संगम भी है।

Read more-पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने पर सियासी तूफान, अमित शाह ने सुनाई खरी-खोटी