सर्जरी के बाद सैफ अली खान को इन्फेक्शन का हुआ खतरा, डॉक्टर ने बाहरी लोगों से मिलने पर लगाई रोक

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन डॉक्टरों ने सैफ अली खान को बाहरी लोगों से मिलने से मना किया है।

24
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है जहां पर सैफ अली खान की सर्जरी हुई है और सैफ अली खान का इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन डॉक्टरों ने सैफ अली खान को बाहरी लोगों से मिलने से मना किया है।

अब कैसी है सैफ अली खान की हालत?

सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टर नीरज डांगे ने एक्टर की हेल्थ अपडेट की है डॉ नीरज ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है।” सैफ अली खान को अब आराम है सैफ अली खान की हालत में सुधार आया है जिसके बाद सैफ अली खान के फैंस ने राहत की सांस ली है और सैफ अली खान के फैंस एक्टर के जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बाहरी लोगों से मिलने पर रोक

सैफ अली खान को सर्जरी के बाद इन्फेक्शन का खतरा है जिस कारण डॉक्टरों ने सैफ अली खान से बाहरी लोगों से मिलने को रोका है डॉक्टर ने बताया “उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।” सैफ अली खान के कई जगह गंभीर चोट आई थी उन पर चाकू से हमला किया गया था।

Read More-‘खून से लथपथ होने के बाद भी खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे सैफ, मैने पैसे भी नहीं लिए…’ऑटो चालक ने किया चौंकाने वाला खुलासा