Wednesday, December 24, 2025

कुत्ते काटने की खबर फैलने पर बुरी तरह भड़की रूपाली गांगुली, कहा ‘कम से कम बेजुबानों को तो छोड़ दो…’

Rupali Ganguly: टेलीविजन इंडस्ट्री में रूपाली गांगुली किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है रूपाली गांगुली अनुपमा के नाम से मशहूर हो चुकी है क्योंकि अनुपमा टीवी सीरियल से रूपाली गांगुली को एक्टिंग की दुनिया में सबसे बड़ी पहचान मिली है। अनुपमा टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली की धमाकेदार एक्टिंग ने उन्हें स्टार बना दिया है। टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री रूपाली गांगुली झूठी खबर फैलने पर भड़क गई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर भड़की रूपाली गांगुली

हाल ही में टेलीविजन की अभिनेत्री रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर लाइव आई थी जिसमें उन्होंने कहा “हाल ही में न्यूज छपी कि मुझे अनुपमा के सेट पर डॉग ने काट लिया है। ये अब तक की सबसे बड़ी बेकार न्यूज है। जो मैंने सुनी है। सीरियसली आजतक काफी कुछ मेरे बारे में लिखा गया है। मैंने कभी उसका रिस्पॉन्स नहीं दिया। मैं काम करती हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बारे में क्या छप रहा है। लेकिन ये खबर, इतना भी नहीं हुआ कि कम से कम मुझसे पूछ ही लें कि हम स्टोरी छापें या नहीं। कम से कम बेजुबानों को तो छोड़ दो। आप उनके बारे में लिख रहे हो जो अपने लिए स्टैंड भी नहीं ले सकते हैं।” सोशल मीडिया पर खबरें चली थी कि रूपाली गांगुली को अनुपमा के टीवी सेट पर कुत्ते ने काट लिया है।

रूपाली गांगुली ने की ये अपील

लाइव वीडियो में रूपाली गांगुली ने आगे कहा “ये सब अनुपमा के सेट के बच्चे हैं। बंदर भी हैं जिन्हें में अपने हाथों से खाना खिलाती हूं। ये सब सेट के बच्चे हैं। ये किसी को नहीं काटेंगे। मेरे पास अचानक से मैसेज आने लगे कि आपको कुत्ते ने काट लिया है क्या? अरे, आप कैसे अपनी मर्जी से कुछ भी छाप सकते हैं। जो मर्जी में आता है वो आप लोग छाप देते हैं। कम से कम पूछ तो लो। वेरीफाई कर लो। हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट हैं, इन बेजुबानों को तो छोड़ दीजिए।”

Read More-पटौदी परिवार में आया नया मेहमान, 24 साल की उम्र में ‘पिता’ बने इब्राहिम अली खान, शेयर की तस्वीरें

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img