Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती Riya Chakravarthy ) को एक्टर की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का परिवार उन्हें दोषी मानता है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। वहीं अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती को बहुत बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को दी बड़ी राहत
सीबीआई ने अगस्त 2020 में जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों को रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने रिया के खिलाफ सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने के मुंबई हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह एक तुच्छ कदम था जो सिर्फ इसलिए दायर हुई थी क्योंकि आरोपियों में एक शख्स हाई प्रोफाइल था।
सीबीआई को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि,’हम आपको चेतावनी दे रहे हैं आप ऐसी तुच्छ याचिका सिर्फ इसलिए दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपियों में से एक हाई- प्रोफाइल व्यक्ति है। इसे खारिज कर दिया जाएगा दोनों व्यक्तियों का समाज में गहरा प्रभाव है।’ उसके बाद सीबीआई के वकील ने मामले को खत्म करने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ‘अगर आप सीबीआई के लिए कुछ तारीफ चाहते हैं तो हम इसे छोड़ देंगे।’ आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी उन्होंने सुसाइड कर ली थी।
Read More-अक्षय कुमार को छोड़ इस एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी थी रवीना टंडन, करने वाली थी सुसाइड