Thursday, December 18, 2025

71 की उम्र में भी रेखा का जलवा कायम: 65 साल पुराने गीत पर शाही अंदाज़ में किया डांस, वीडियो ने फैंस को कर दिया मंत्रमुग्ध

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने के बावजूद उनका जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में सामने आए एक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें रेखा पारंपरिक अंदाज़ में डांस करती नजर आ रही हैं. 71 साल की उम्र में भी उनकी फुर्ती, आत्मविश्वास और चेहरे के भाव देखकर लोग हैरान हैं. यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते हजारों लोग इसे शेयर करने लगे. फैंस का कहना है कि रेखा को देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, क्योंकि उनका आत्मविश्वास और गरिमा आज भी वैसी ही है जैसी सालों पहले थी.

रॉयल लुक और नजाकत भरे डांस ने जीता दिल

इस वायरल वीडियो में रेखा पारंपरिक भारी लहंगे और शाही गहनों में नजर आ रही हैं. उनका पूरा लुक किसी रानी से कम नहीं लग रहा. माथे की बिंदी, सजे हुए बाल, हार और झुमके उनकी खूबसूरती को और निखार रहे हैं. लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है उनका डांस का अंदाज़. बिना किसी तेज मूवमेंट के, सिर्फ चेहरे के एक्सप्रेशन और हाथों की नजाकत से रेखा ने दर्शकों को बांध लिया है. उनका हर स्टेप बेहद सधा हुआ और क्लास से भरपूर है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि आज के दौर में भी कोई कलाकार इतनी सादगी और शालीनता के साथ परफॉर्म करे, यह दुर्लभ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

क्लासिक गाने पर परफॉर्मेंस

रेखा ने जिस गीत पर डांस किया है, वह हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर का एक यादगार गीत माना जाता है. यह गीत दशकों पहले रिलीज हुई एक ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा रहा है और आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. रेखा की प्रस्तुति ने इस गीत को एक नया रूप दे दिया है. उनका डांस देखकर फैंस को पुराने जमाने की अदाकाराओं की याद आ रही है, जब अभिनय और नृत्य में शालीनता सबसे बड़ी पहचान हुआ करती थी. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रेखा का यह डांस सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को सलाम है. उनकी अदाएं और भाव-भंगिमा इस बात का सबूत हैं कि असली कला समय के साथ और निखरती है.

उम्र नहीं, अंदाज़ बोलता है,रेखा ने फिर किया साबित

रेखा का यह वीडियो सिर्फ एक डांस क्लिप नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है. उन्होंने यह दिखा दिया है कि अगर आत्मविश्वास और कला के प्रति लगन हो, तो उम्र कभी भी रुकावट नहीं बनती. आज के दौर में जहां ग्लैमर को तेज स्टेप्स और ट्रेंड्स से जोड़ा जाता है, वहीं रेखा ने अपनी सादगी और गरिमा से सबका ध्यान खींच लिया. फैंस मानते हैं कि रेखा जैसी शख्सियत बहुत कम होती है, जो बिना फिल्मों में नजर आए भी दिलों पर राज कर सके. उनका यह अंदाज़ यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की पहचान हैं, और यही वजह है कि उन्हें आज भी एवरग्रीन क्वीन कहा जाता है.

 

Read More-करोड़ों का हैंडशेक और बुलेटप्रूफ इंतजाम, मेसी के स्वागत में दिल्ली अलर्ट मोड पर

Hot this week

अरब दुनिया में भारत की बढ़ती पकड़! जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी, रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img