रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, ‘रामायण’ के सितारों ने जताया शोक

'रामायण' सीरियल के निर्माता परिवार में शोक की लहर, अरुण गोविल और सुनील लहरी ने भावुक संदेश साझा किए

81
Prem Sagar

‘रामायण’ सीरियल के प्रख्यात निर्माता रामानंद सागर के बेटे और सागर आर्ट्स के उत्तराधिकारी प्रेम सागर का 30 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया। वे काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। प्रेम सागर ने अपने पिता के साथ मिलकर भारतीय टेलीविजन को पौराणिकता की नई पहचान दी थी। ‘रामायण’, ‘श्रीकृष्ण’ जैसे ऐतिहासिक शोज़ में उनका योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। उनके निधन से भारतीय टेलीविजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

अरुण गोविल और सुनील लहरी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

प्रेम सागर के निधन की खबर सुनकर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भावुक हो गए। अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रेम जी सिर्फ निर्माता नहीं थे, वे परिवार जैसे थे। उनका स्नेह और मार्गदर्शन हमेशा याद रहेगा।”* वहीं सुनील लहरी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “उन्होंने न केवल ‘रामायण’ बनाई, बल्कि हमारे जीवन को भी आकार दिया। उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

एक युग का अंत, सांस्कृतिक धरोहर को दी दिशा

प्रेम सागर सिर्फ निर्माता नहीं थे, बल्कि एक लेखक, निर्देशक और विचारशील रचनात्मक व्यक्ति भी थे। उन्होंने ‘रामानंद सागर: एक संत, एक फिल्मकार’ नामक जीवनी लिखी थी, जो उनके पिता की ज़िंदगी और भारतीय टेलीविजन पर उनके प्रभाव को दर्शाती है। प्रेम सागर ने धार्मिक सीरियल्स और डॉक्युमेंट्रीज़ के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य किया। उनका निधन एक युग के अंत के समान है, जिसे टेलीविज़न इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

Read more-स्टेज पर अंजलि राघव संग पवन सिंह की हरकत का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स