Sunday, December 21, 2025

“मम्मी बन गईं परिणीति!”… Raghav-परिणीति के घर गूंजी किलकारी, शेयर की पहली पोस्ट

बॉलीवुड और पॉलिटिक्स की पावर कपल लिस्ट में शुमार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब पैरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस ने आज सुबह एक हेल्दी बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा— “हमारा छोटा सा चमत्कार आ गया है… हमारे बेटे को प्यार और दुआएं दें।”

इस गुड न्यूज के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स के बीच बधाइयों की झड़ी लग गई। दोनों की शादी पिछले साल ही बेहद शाही अंदाज में हुई थी और उसके बाद से ही कपल लाइमलाइट में बना रहा। फैंस लगातार अंदाजा लगा रहे थे कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, लेकिन कपल ने प्रेग्नेंसी को पूरी तरह प्राइवेट रखा। आज बेटे के जन्म की खबर ने हर किसी को चौंका दिया और खुश कर दिया।

प्रेग्नेंसी को रखा गुप्त, अब खुशी का बांटा जश्न

शादी के बाद परिणीति और राघव ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा। कपल ने कभी भी खुलेआम इस बात की पुष्टि नहीं की कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि, कई बार एयरपोर्ट और इवेंट्स पर परिणीति को देखकर फैंस ने कयास लगाए थे। अब जब बेटे के जन्म की खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर उनके नाम से ट्रेंड शुरू हो गया।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारी, बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस, खुद दी गुड न्यूज

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक से बधाइयों की बौछार हो रही है। कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और बेबी इमोजी बनाकर कपल को विश किया। सूत्रों के मुताबिक, मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और परिवार में जश्न का माहौल है।

पहली झलक का इंतजार, फैंस बोले- “बेबो का मिनी वर्जन!”

परिणीति और राघव के बेटे की पहली झलक का अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर #BabyChadha हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। कई फैंस ने अंदाजा लगाते हुए लिखा— “अब बॉलीवुड को मिल गया एक और स्टारकिड।” कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया— “बेबो का मिनी वर्जन आने वाला है।”

कपल की तरफ से अभी बेबी का चेहरा दिखाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के बाद परिणीति और राघव मीडिया के सामने आ सकते हैं। दोनों के फैंस के लिए ये एक बेहद इमोशनल और जश्न से भरा पल है।

READ MORE-एयरपोर्ट पर सलमान खान की एंट्री से मची हलचल, हर कदम पर दिखा ऐसा स्वैग कि फैंस बोले – कुछ बड़ा आने वाला है!

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img