Wednesday, December 24, 2025

गिरफ्तार हुए ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन, नहीं काम आई माफी और 25 लाख का मुआवजा

Allu Arjun Arrested: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। संध्या थियेटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अल्लू अर्जुन को किया गया गिरफ्तार

‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में ले लिया है जहां मामला दर्ज किया गया था। अभिनेता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें अल्लू अर्जुन ने एफआईआर से अपना नाम हटवाने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

स्क्रीनिंग के दौरान मची थी भगदड़

आपको बता दे 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में पुष्पा 2 रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें अपने चेहते स्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई थी। वही इस दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जबकि उसके 8 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन समेत थिएटर मैनेजमेंट और सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। हालांकि इसके बाद अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी थी और 25 लाख मुआवजा देने का भी ऐलान किया था।

Read More-अल्लू अर्जुन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, FIR को रद्द कराने की लगाई गुहार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img