Tuesday, January 13, 2026

“मेरे पास सो रहे थे… अचानक सब खत्म हो गया” – इंडियन आइडल 3 विनर प्रशांत तमांग की मौत पर पत्नी मार्था का दर्दनाक खुलासा

इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और मशहूर सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग के अचानक निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। रविवार सुबह जब यह खबर सामने आई कि प्रशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे, तो उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के बड़े नाम तक यकीन नहीं कर पाए। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और जमीन से जुड़े कलाकार की इस तरह अचानक विदाई ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई और हर कोई यही सवाल करता दिखा—आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक फिट और एक्टिव कलाकार यूं अचानक चला गया?

पत्नी मार्था का बयान, मौत के वक्त साथ थीं

प्रशांत तमांग के निधन के बाद उनकी पत्नी मार्था एली पूरी तरह टूट चुकी हैं। गहरे दुख के बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वह बात बताई, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मार्था ने साफ कहा कि प्रशांत की मौत किसी बीमारी या हादसे से नहीं, बल्कि प्राकृतिक कारणों से हुई। उन्होंने कहा, “जब प्रशांत हमें छोड़कर गए, उस वक्त वो मेरे पास सो रहे थे। मैं वहीं थी। कुछ भी असामान्य नहीं लगा और अचानक सब खत्म हो गया।” मार्था का यह बयान सामने आने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया, लेकिन दर्द और खालीपन पहले से कहीं ज्यादा गहरा हो गया।

फैंस का सैलाब, आखिरी झलक पाने को उमड़ी भीड़

प्रशांत तमांग के निधन के बाद उनके चाहने वालों की भावनाएं सड़कों पर दिखने लगीं। मार्था एली ने बताया कि उन्हें देश-विदेश से लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं। अनजान लोग भी फूल भेज रहे हैं और उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जुटी हुई है। कई प्रशंसक अस्पताल पहुंचे ताकि अपने चहेते सिंगर को आखिरी बार देख सकें।
मार्था ने फैंस के प्यार को याद करते हुए कहा कि भले ही वह खुद ज्यादा बाहर नहीं जाती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा देखा कि लोग प्रशांत को कितना प्यार और सम्मान देते थे। गानों, रील्स और मैसेज के जरिए फैंस ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया, और यही प्यार आज भी उनके साथ खड़ा है।

इंडियन आइडल से बड़े पर्दे तक, अधूरी रह गई उड़ान

प्रशांत तमांग की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा थी। एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर इंडियन आइडल 3 जीतना और फिर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था। इंडियन आइडल ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। सिंगिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और कई नेपाली फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने ‘गोरखा पलटन’ से फिल्मी डेब्यू किया और हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक 2 में भी नजर आए। इतना ही नहीं, वह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनकी यह अधूरी यात्रा अब फैंस के दिलों में यादों के रूप में हमेशा जिंदा रहेगी।

Read more-भारत रत्न पर सियासी भूचाल! लालू यादव को लेकर BJP नेता का बड़ा बयान, नीतीश कुमार पर क्या बोले जनार्दन सिग्रीवाल?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img