Pakistan Image: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगा दी गई है। वही अब इसी बीच बॉलीवुड में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सबा कमर फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में पाकिस्तान की खराब इमेज पर बात करती हुई दिख रही हैं।
पाकिस्तान की खराब इमेज पर रोई सबा कमर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की सबा कमर का रही है कि,’जब हम बाहर जाते हैं जिस तरह हमारी चेकिंग होती है। मैं आपको बात नहीं सकती मुझे इतना अपमानित लगता है कि जब ऐसे करके एक-एक चीज छूकर आपको चेक किया जाता है। मुझे याद है जब मैं अपनी शूटिंग के लिए त्बिलिसी गई थी तो मेरा साथ जो मेरा क्रू इंडियन सब निकल गए। मैं रुक गई। मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया था कि मैं पाकिस्तान से हूं। पूरी इन्वेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ और फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी? ये हमारी औकात है? कहां खड़े हैं हम।’
View this post on Instagram
किस फिल्म में नजर आई थी सबा कमर
सबा कमर ने साल 2017 में फिल्म हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में कदम रखा था। साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ नजर आई थी। सबा कमर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री मानी जाती है। उन्होंने कई पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स में काम किया है।