Tuesday, January 13, 2026

पहले व्हाइट वेडिंग, फिर सात फेरे—नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी को उदयपुर में अपनी शादी को यादगार बना दिया। इस शादी की सबसे खास बात यह रही कि कपल ने दो अलग-अलग धर्मों की परंपराओं का सम्मान करते हुए दो बार विवाह किया। पहले ईसाई रीति-रिवाजों से व्हाइट वेडिंग हुई और उसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार सात फेरे लिए गए। शादी बेहद निजी रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। हालांकि अब कपल ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दे दी है, जिसके बाद यह शादी चर्चा में आ गई है।

वरमाला से सिंदूरदान तक, हर रस्म में दिखा प्यार

हिंदू रीति-रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरों में वरमाला, सात फेरे और सिंदूरदान जैसे भावुक पल देखने को मिले। एक तस्वीर में स्टेबिन बेन मुस्कुराते हुए नुपूर को वरमाला पहनाते नजर आते हैं, वहीं नुपूर की आंखों में खुशी साफ झलकती है। सिंदूरदान की रस्म के दौरान माहौल और भी भावुक हो गया, जब स्टेबिन ने नुपूर की मांग भरी और इस खास पल में कृति सेनन बहन का फर्ज निभाते हुए मांग टीका संभालती दिखीं। सात फेरों की तस्वीरों में कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया, मानो पूरी दुनिया से बेखबर सिर्फ अपने रिश्ते में खोया हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stebin Ben (@stebinben)

दुल्हन बनीं नुपूर, लहंगे में बिखेरा जलवा

नुपूर सेनन का ब्राइडल लुक भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उन्होंने अपनी हिंदू शादी के लिए चेरी रेड और पीच कलर का खूबसूरत कॉम्बिनेशन वाला लहंगा चुना, जिसमें सुनहरी कढ़ाई बेहद आकर्षक लग रही थी। सिर पर पल्लू, हैवी नेकलेस, मांग टीका और चूड़ियों के साथ उनका लुक पारंपरिक होने के साथ बेहद एलिगेंट भी था। वहीं स्टेबिन बेन व्हाइट कलर की शेरवानी और सिर पर पगड़ी में शाही अंदाज में नजर आए। व्हाइट वेडिंग के दौरान भी दोनों का लुक बेहद सिंपल और क्लासी था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon)

फैमिली फोटो और कैप्शन ने जीता दिल

शादी के बाद कपल ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों परिवारों की खुशी साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों के साथ नुपूर सेनन ने एक भावुक कैप्शन लिखा— “तू मेरे कल दा सुकून ते अज्ज दा शुक्र. 11.01.2026”। इस लाइन ने फैंस को कपल की बॉन्डिंग का एहसास करा दिया। तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। नुपूर और स्टेबिन की यह शादी सिर्फ एक सेलिब्रिटी वेडिंग नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों और परंपराओं के खूबसूरत मेल की मिसाल बन गई है।

 

Read More-फैंस की एक हरकत ने विराट कोहली को कर दिया नाराज़, रोहित शर्मा से जुड़ा है पूरा मामला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img