Neena Gupta Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है नीना गुप्ता को आज के समय में कौन नहीं जानता है। हालांकि अब नीना गुप्ता एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हैं। 65 साल की नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है। नीना गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को 440 वोल्ट का झटका लगा दिया है। नीना गुप्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेटेस्ट लुक सामने आया है। जहां वह ‘गंजी चुडैल’ बनी हुई दिखाई दे रही हैं।
गंजी चुडैल बनी नीना गुप्ता
नीना गुप्ता का एक वीडियो यूट्यूब इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में नीना गुप्ता ब्यूटी और लाइफस्टाइल शिव शक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिंधवानी के साथ दिख रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत होती है वॉइस ओवर के साथ,’एक बार तीन यूट्यूबर्स किडनैप हो जाती है ‘गंजी चुड़ैल’ के हाथों। इसके बाद नीना गुप्ता की एंट्री होती है जो गंजी चुड़ैल के रूप में नजर आती है। वह कहती है थक गई हूं मीम बनाकर। अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नीना गुप्ता का यह लुक देख हैरान हुए फैंस
65 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता का यह लुक देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई और फैंस कमेंट कर रहे हैं।यह नीना गुप्ता का प्रोफेशनल वीडियो लग रहा है हालांकि एक्ट्रेस ने इसके बारे में ज्यादा कुछ भी नहीं बताया है।
Read More-‘मैंने अलग होने का फैसला किया है…’, इस फेमस एक्टर ने तलाक लेने का किया अनाउंसमेंट