Wednesday, December 24, 2025

बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर के भाई के साथ लीड रोल में नजर आएंगी महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा, साइन की फिल्म

Mahakumbh Viral Girl: महाकुंभ में रुद्राक्ष का माला बेचने वाली मोनालिसा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मोनालिसा को फिल्म में काम करने का मौका मिला है। अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा से मिलने के लिए उनके घर बॉलीवुड के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पहुंचे थे। मोनालिसा को डायरेक्टर ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए कास्ट कर लिया है।

इस अभिनेता के साथ आएंगी नजर

अपनी कजरारी आंखों की वजह से चर्चा में रही मोनालिसा अब पर्दे पर छाने वाली है और फिल्म करने जा रही हैं। मोनालिसा फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड भूमिका में नजर आयेंगी। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मोनालिसा बॉलीवुड के फेमस अभिनेता राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव के साथ नजर आएंगी।

मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है फिल्म

डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह फिल्म मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है। सनोज मिश्रा ऐसे डायरेक्ट है जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं चाहे उनकी फिल्म ‘काशी टू कश्मीर’ हो या फिर ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ हो। कई बार उन्हें फिल्म बनाने पर जान से मारने की धमकियां भी दी जा चुकी है लेकिन फिर भी वहां बेधड़क होकर फिल्म बनाते रहते हैं।

Read More-शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन सिंह के साथ हुआ बड़ा हादसा, टूटी कलाई की हड्डी, करना पड़ा ऑपरेशन, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img