Thursday, December 18, 2025

YRKKH: अरमान-रूही की शादी रोकने के लिए माधव ने बनाया जबरदस्त प्लान, क्या दादी सा के अरमानों पर फिरेगा पानी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी पर सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में कई जनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है। इस शो की कहानी इस समय अभीरा, अरमान और रूही के इर्द-गिर्द घूम रही है। अभिरा और अरमान का डिवोर्स हो जाने के बाद दादी शा और अरमान की मां विद्या दोनों ही रूही की अरमान से शादी करवाना चाहती हैं। जहां अरमान अभीरा के जाने के बाद काफी परेशान रहता है वही अभी राखी जिंदगी में भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच दादी सा रूही के बी नानू की शादी की सालगिरह पर एक बहुत बड़ा ऐलान करने वाली है।

दादी सा करेगी बड़ा ऐलान

मनीष जी के घर हुई पार्टी में दादी सा अरमान और रूही की इंगेजमेंट का ऐलान करने वाली है। मनीष जी के कहने पर अभिरा इस पार्टी में आने वाली है जहां पर दादी के इस ऐलान से अभीरा टूट जाती है और वह रोने लगती है। पहले तो मनीष जी अरमान और रुही की सगाई से सहमत नहीं होते हैं वह अभिरा और अरमान के हाथ से अंगूठी छीन कर फेंक देते हैं। फिर रूही के समझाने से मनीष मान जाते हैं और सगाई फिर से होने की तैयारी होने लगती हैं। लेकिन तब तक अंगूठी खो जाती है पूरे परिवार वाले अंगूठी ढूंढने में लग जाते हैं।

माधव नहीं चाहता अरमान और रूही की शादी

घर के आधे सदस्य अरमान और रूही की शादी चाहते हैं तो कुछ लोग अभिरा और अरमान को एक साथ देखना चाहते हैं। यह रिश्ता क्या कहलाता है में माधव अरमान और रूही की शादी रोकने के लिए जबरदस्त प्लान बनाता है। माधव को जब पता चलता है कि दादी सा और संजय ने अभिरा को घर से निकालने के लिए पूरे परिवार से झूठ बोला है। माधव के हाथ में लीगल डाक्यूमेंट्स है जिसकी वजह से वह अरमान और रूही की शादी को रोकने के लिए पूरा प्लान बनाएगा। अब देखना होगा कि क्या माधव अरमान और रूही की शादी रोक पाएगा या फिर दादी सा अपने मनसूबे में कामयाब हो जाएंगी।

Read More-संगीत सेरेमनी में बेटी को गले लगाकर फूट-फूट का रोने लगी थी आरती सिंह की मां, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img