War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और लॉन्च होते ही इंटरनेट पर छा गया। ट्रेलर में हाई-वोल्टेज एक्शन और थ्रिलर एलिमेंट्स तो हैं ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं कियारा आडवाणी। कियारा का बिकिनी अवतार ट्रेलर में केवल कुछ सेकंड्स का है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके लुक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
बोल्ड लुक के साथ दिखा जबरदस्त कॉन्फिडेंस
कियारा ने अपने छोटे से स्क्रीन टाइम में जो इम्पैक्ट डाला है, वह किसी भी लीडिंग एक्टर से कम नहीं है। बिकिनी में उनका बोल्ड लुक, आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेजेंस देखते ही बनता है। ट्रेलर में उनकी एंट्री के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है—फैंस उन्हें ‘हॉटनेस ओवरलोडेड’, ‘बॉस लेडी’ और ‘फीमेल सुपरस्पाई’ जैसे टैग्स दे रहे हैं।
Hottie Kiara😍 (4K)
#KiaraAdvani pic.twitter.com/pM0ptslYMM— Bolly Beauties💙 (@BollyBeauties_) July 25, 2025
New Look Of #KiaraAdvani in #WAR2TrailerEurophia 🥵💗#KiaraAdvani pic.twitter.com/pi2jdBizwt
— UHD CELEBS (@4k_celebs) July 25, 2025
Kiara – Bikini Aura 🥵🥶 pic.twitter.com/dNlrh0Fvep
— 𝘼𝙍𝙍𝙊𝙂𝘼𝙉𝙏😈 (@call_me_cena) July 25, 2025
क्या बनेंगी अगली स्पाई यूनिवर्स की लीड?
कियारा के इस लुक और ट्रेलर में उनकी रहस्यमयी मौजूदगी ने फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वह एक सीक्रेट एजेंट हैं? या उनका किरदार कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा? यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस नई पेशकश में कियारा की मौजूदगी आने वाले समय में उनकी खुद की स्पाई फिल्म की ओर भी इशारा कर रही है। जो भी हो, फिलहाल उनके बिकिनी लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
Read More-OTT बैन का बड़ा धमाका! अब नहीं दिखेगा ‘उल्लू’ और ‘ALTT’ का बोल्ड कंटेंट