Thursday, December 4, 2025

एक्सीडेंट के बाद अब ऐसी है कश्मीरा शाह की हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट

Kashmira Shah health Update: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का अभी हाल ही में एक्सीडेंट हो गया है जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। कश्मीरा शाह के एक्सीडेंट के बाद उनके पास चिंता में पड़ गए थे। कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट दी है।

अब कैसी है कश्मीरा शाह की हालत

आरती सिंह की भाभी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो जाने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई थी। अब कश्मीरा शाह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया है। कश्मीरा शाह ने लिखा,’मेरे सोशल मीडिया फैमिली और फ्रेंड्स को इतने प्यार के लिए थैंक्यू। आपकी प्रार्थनाएं आई और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी अभिभूत हूं। मैं एक ऐसे शीशे से टकराई जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था। पर इसे सिर्फ मेरी नाक पर चोट लगी। हां इमोशनल हेल्थ पर भी असर पड़ा क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर एक दूसरे शहर में थी।’

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kashmera Shah (@kashmera1) द्वारा साझा की गई पोस्ट

पति कृष्णा अभिषेक को लेकर कही ये बात

कश्मीरा शाह ने पोस्ट में आगे कहा कि,’मैं लॉस एंजिल्स में वापस आ गई हूं और कल पट्टी हटा दी जाएगी… सॉरी मैं सभी लोगों को रिप्लाई नहीं कर पा रही हूं मैं दर्द में थी अब भी हूं। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जल्द ही भारत वापस आ जाऊंगी और यह दर्द भी बीत जाएगा। अंत में मेरे पति कृष्णा जो अपनी शूटिंग छोड़कर मेरी देखभाल करने के लिए मेरे पास आना चाहते थे मैंने उन्हें आने नहीं दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो कहे कि आखिरकार ना काट ली अपनी।’

Read More-प्रेग्नेंट श्रद्धा आर्या के बाद पारस कलनावत ने छोड़ा ‘कुंडली भाग्य’, इमोशनल हुए ‘राजवीर लूथरा’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img