Kareena Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री करीना कपूर खान के लिए कल का दिन बहुत ही ज्यादा मुश्किलों भरा रहा है क्योंकि कल सैफ अली खान पर रात को जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद सैफ अली खान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। सैफ अली खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दे कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी पत्नी करीना कपूर ने पहला पोस्ट साझा किया है और लोगों से इस बात की अपील की है।
करीना ने शेयर किया पोस्ट
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें करीना कपूर खान ने कहा “ये दिन हम लोगों के काफी मुश्किल भरा रहा। हम लोग लगातार इस हादसे की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग काफी तकलीफ में हैं। इसलिए मैं पैपराजी और मीडिया से गुजारिश करती हूं कि किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं। हम लोग आप लोगों के सपोर्ट और कंसर्न के शुक्रगुजार हैं। हम आपको गुजारिश करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। हम लोगों को इतना वक्त दें कि इस मुश्किल वक्त का डटकर सामना करें और एक मजबूत परिवार की तरह सब कुछ हैंडिल कर लें। मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं। करीना कपूर खान।”
View this post on Instagram
चाकू से हुआ था हमला
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर रात के लगभग 2 बजे जानलेवा हमला हुआ एक अज्ञात युवक ने एक्टर के घर में घुसकर उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान सैफ अली खान और अनजान युवक के बीच हाथापाई हो गई इसके बाद युवक ने चाकू से सैफ अली खान को घायल कर दिया और कई जगह सैफ अली खान गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
Read More-गले में गमछा, पीठ पर बैग सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरता दिखा हमलावर, पहला वीडियो आया सामने