अपने ही लुक से नफरत करने लगी थी कंगना रनौत, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कंगना रनौत( Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि एक समय था जब वह अपने लुक से नफरत करती थी।

181
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपने बेबाक अंदाज को लेकर जानी जाती हैं। कंगना रनौत(Kangana Ranaut) हर मामले में अपनी राय रखती है। चाहे वह राजनीतिक मुद्दा हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा कोई मामला हो। कंगना अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कई अहम खुला से करती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत( Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि एक समय था जब वह अपने लुक से नफरत करती थी।

कंगना रनौत ने महिलाओं को दिया खास मैसेज

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर फिल्म ‘वो लम्हे’ की एक क्लिप शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। जिसमें वह महिलाओं को खास मैसेज देती हुई नजर आ रही हैं। कंगना रनौत नेलिखा,’यह मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे की म्यूजिक लॉन्च का वीडियो है, मैं सिर्फ एक टीनेजर थी और हर यंग वूमेन की तरह मुझे भी अपनी शक्ल सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी, कोई भी यंग महिला यह नहीं सोचती कि वह अट्रैक्टिव या सुंदर है, शायद यह भी उन्हें ज्यादा इनसिक्योर,मासूम और पहुंच के काबिल बनता है। यहां तक की स्टेज पर भी मैं अपने बारे में बहुत अनश्योर और देखती हूं। लेकिन आज मैं उसे तरह दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हूं जैसा कि मैं तब दिखती थी और यह सिर्फ लोक नहीं बल्कि नेचुरल लाइफ ,पावर, सफलता और सभी इंजीनियरिंग लेवल पर है जिसकी मैं तब सराहना नहीं की थी।’

आज भरोसा रखो कि तुम खूबसूरत हो-कंगना रनौत

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगे लिखते हुए कहा कि,’सभी महिलाओं को मेरा मैसेज है आज आप सबसे कम उम्र की हैं,हर उम्र और फेज सुंदर है। अपने लिए दयाल होना सीखे भले ही आप अपने रिफ्लेक्शन में सुन्दरता नहीं पा सके, जान ले कि आपका पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे लेकिन आज भरोसा रखें कि तुम खूबसूरत हो।’ इस वीडियो में फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है।

Read More-ब्लैक टॉप,काला चश्मा…’ कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज, शेयर किया डांस वीडियो