Sunday, January 18, 2026

बीवी का दिल जीतना मुश्किल या चुनाव? राघव ने दिया ऐसा जवाब कि परिणीति का चेहरा देखने लायक था

Raghav Chaddha: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाला है, लेकिन इस बार शो में थोड़ा सस्पेंस, थोड़ा रोमांस और भरपूर मस्ती लेकर आ रहे हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा। हाल ही में सामने आए प्रोमो में सबसे पहले नजर आता है राघव का नंगे पैर आना, जिसे देख कपिल शर्मा चुटकी लेते हैं – “जूते तो पहन लेते सर, कहीं बीवी ने ही नहीं निकाल दिए हो!” इस पर शो में हंसी का ठहाका गूंजता है और परिणीति का चेहरा देखने लायक हो जाता है।

चुनाव जीतना मुश्किल या बीवी का दिल? मिला शानदार जवाब

इस मजेदार बातचीत के दौरान कपिल ने राघव से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया – चुनाव जीतना मुश्किल होता है या बीवी का दिल? राघव ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “बीवी का दिल जीतना… और वो भी हर दिन!” परिणीति ने इस पर जोर का मुंह बनाया, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि घर में प्यार के साथ-साथ नोंक-झोंक भी भरपूर होती है। कपिल ने भी इस मौके को नहीं छोड़ा और बोला, “सर, जनता का सामना हर 5 साल में होता है, लेकिन बीवी का रोज़ होता है!”

‘राघनीति’ ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी

एपिसोड में दोनों ने अपनी पहली मुलाकात, डेटिंग के दिलचस्प किस्से, शादी की तैयारियों और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। परिणीति ने बताया कि राघव का सेंस ऑफ ह्यूमर ही उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया। वहीं राघव ने कहा कि परिणीति का सपोर्ट उन्हें राजनीति में भी मजबूती देता है। फैंस इस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रियल लाइफ कपल की ये झलक टीवी स्क्रीन पर पहली बार देखने को मिलेगी।

Read More-31 साल पुरानी पहचान पर विराम? सपा को खाली करनी पड़ी मुलायम सिंह की विरासत वाली कोठी!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img