Hardoi News: सांप के काटने की घटनाएं आमतौर पर सामने आती रहती हैं। लेकिन एक ही युवक को 3 महीने में चार बार सांप का काटना बहुत ही चौका देने वाली घटना है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कैसी घटना देखने को मिली है जहां पर एक नागिन युवक के पीछे पड़ गई है और वह 3 महीने में चार बार डस चुकी है इतना ही नहीं वह हर जगह युवक का पीछा कर रही है। नागिन के डर से युवक अपने रिश्तेदारों के यहां भी जा चुका है मगर जब भी वह वापस आता है तब उसे नागिन डस लेती है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नाग का बदला ले रही है नागिन?
दरअसल मामला हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव का है। जहां गांव के निवासी आनंद लाल का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर को एक नागिन ने चार बार काटा है। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने खत में एक नाग नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था जिसकी वजह से नाग की मौत हो गई थी और नागिन बच गई थी। समय बीतने के बाद वह इस घटना को भूल गया था लेकिन 29 अगस्त को जब वह खेत जा रहा था तभी रास्ते में एक नागिन ने उसे काट लिया मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज करवाया गया वह ठीक होकर घर आ गया।
हर जगह कर रही है पीछा
उसके बाद दोबारा वह 15 अक्टूबर को घर में सो रहा था तभी फिर से नागिन ने उसे सोते समय काट लिया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज होने के बाद वह स्वस्थ होकर घर आ गया। सांप के काटने से परेशान परिजनों ने उसे रिश्तेदारों के यहां भेज दिया करीब एक महीने बाद वह वापस आया और खेत में जाते समय नागिन ने फिर उसे 21 नवंबर को काट लिया। चौथी बार 3 दिसंबर को फिर से नागिन ने घर में मच्छरदानी के अंदर सोते समय उसकी उंगली में काट लिया। इस मामले से हर कोई हैरान है।
READ MORE-Hardoi: मंडप में दूल्हे ने की ऐसी हरकत भड़की दुल्हन बुलाई पुलिस, बैरंग लौटी बारात








