Sunday, January 18, 2026

‘द राजा साब’ हिट या भारी फ्लॉप? 300 करोड़ की फिल्म, 6 दिन में ही डगमगाया प्रभास का बॉक्स ऑफिस साम्राज्य

प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित और मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनी इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले जबरदस्त बज देखने को मिला. बड़े स्टार, भारी भरकम बजट और मल्टी लैंग्वेज रिलीज की वजह से माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है. 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की और शुरुआती आंकड़े देखकर ट्रेड को थोड़ी उम्मीद भी जगी. लेकिन जैसे-जैसे दर्शकों और क्रिटिक्स के रिव्यू सामने आए, फिल्म की रफ्तार अचानक थमने लगी. कमजोर कहानी, औसत निर्देशन और कंटेंट को लेकर मिली निगेटिव प्रतिक्रिया ने फिल्म की हालत बिगाड़ दी. ओपनिंग के बाद ही दर्शकों का उत्साह कम होता गया और फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली.

वीकडेज में बुरी तरह टूटी कमाई, एक हफ्ता भी भारी पड़ रहा

‘द राजा साब’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और यह साफ दिखने लगा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. पहले वीकेंड के बाद जैसे ही वीकडेज शुरू हुए, फिल्म की कमाई में तेज गिरावट दर्ज की गई. सोमवार और मंगलवार को कलेक्शन बेहद कमजोर रहा. बुधवार को जरूर हल्की-सी तेजी देखने को मिली, लेकिन यह तेजी फिल्म को बचाने के लिए नाकाफी मानी जा रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन करीब 5.2 से 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन लगभग 124.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई गिर रही है, उसे देखते हुए एक हफ्ता पूरा करना भी इस भारी बजट वाली फिल्म के लिए चुनौती बनता जा रहा है.

तेलुगु बेल्ट ने संभाली इज्जत, हिंदी और अन्य भाषाओं में निराशा

‘द राजा साब’ को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ पता चलता है कि फिल्म को सबसे ज्यादा सहारा तेलुगु बाजार से ही मिला है. प्रीमियर शोज से फिल्म ने करीब 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पहले दिन कुल 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जिसमें तेलुगु से 47 करोड़ और हिंदी से 6 करोड़ रुपये शामिल थे, जबकि अन्य भाषाओं का योगदान बेहद मामूली रहा.
दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 26 करोड़ पर आ गई. तीसरे दिन यह आंकड़ा 19.1 करोड़ रहा. चौथे दिन फिल्म सिर्फ 6.6 करोड़ कमा पाई, जबकि पांचवें दिन यह और गिरकर 4.8 करोड़ रह गई. छठे दिन सभी भाषाओं को मिलाकर कुल कमाई लगभग 5.25 करोड़ रुपये दर्ज की गई. हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम बेल्ट में दर्शकों की दिलचस्पी लगभग खत्म होती नजर आई, जिससे फिल्म की ओवरऑल कमाई पर सीधा असर पड़ा.

300-400 करोड़ की लागत, लेकिन रिकवरी पर सवाल

अगर ‘द राजा साब’ के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 300 से 400 करोड़ रुपये की भारी लागत में बनाई गई है. ऐसे में सिर्फ भारत में 6 दिन में 124 करोड़ के आसपास की कमाई फिल्म के लिए बेहद चिंता का विषय बन गई है. आमतौर पर किसी फिल्म को हिट कहलाने के लिए उसे अपने बजट का बड़ा हिस्सा थिएट्रिकल रन से निकालना होता है, लेकिन मौजूदा ट्रेंड को देखकर यह साफ लग रहा है कि ‘द राजा साब’ के लिए यह रास्ता काफी मुश्किल है. हालांकि ओवरसीज कलेक्शन, सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी डील से फिल्म को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन थिएटर के लिहाज से यह फिल्म फिलहाल फ्लॉप की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अब सभी की निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं, लेकिन ट्रेड का मानना है कि जब तक कंटेंट को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं बनता, तब तक प्रभास की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा चमत्कार करती नहीं दिखेगी.

 

Read More-मकर संक्रांति की सुबह दिल्ली में जमा देने वाली ठंड, 2 डिग्री तक लुढ़का पारा… क्या फिर लौटेगा सर्दी का सबसे खतरनाक दौर?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img