Wednesday, December 3, 2025

क्या किसी का पति चुराना भी चीटिंग है? RJ महवश के वीडियो पर मचा बवाल

RJ Mahvash: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आरजे महवश का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप में ‘चीटिंग’ को लेकर अपनी राय रखी है। वीडियो में महवश कहती हैं कि किसी से झूठ बोलकर या उसका विश्वास तोड़कर रिलेशनशिप में रहना धोखा है। हालांकि, वीडियो का एक लाइन — “किसी का पति चुराना भी चीटिंग है”| अब उनके लिए गले की फांस बन गई है। इस बयान के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है, और मामला युजवेंद्र चहल से जोड़कर देखा जा रहा है।

यूजर्स ने उठाए तीखे सवाल, चहल को लेकर आईं टिप्पणियां

महवश पर आरोप लग रहे हैं कि वे टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप में हैं, जबकि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलगाव की खबरें पहले से ही सुर्खियों में थीं। ऐसे में जब महवश ने ‘पति चुराने’ जैसी बात कही, तो लोगों ने उनके ही पुराने लिंकअप्स को लेकर सवाल खड़े कर दिए। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा, “पहले खुद को देखो, फिर ज्ञान दो,” तो कुछ ने सीधे-सीधे उन्हें ‘होम व्रेकर’ तक कह दिया। ट्रोलर्स ने वीडियो की मंशा पर भी सवाल उठाए और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महवश ने कमेंट पर किया रिप्लाई 

किसी का पति चुराना भी चीटिंग है', चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश अपने ही वीडियो से हो रही हैं ट्रोलएक शख्स ने लिखा- ‘किसी का पति चुराना, चीटिंग?’ इस पर महवश ने रिप्लाई किया और लिखा- ‘मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे नहीं पता, लेकिन हां किसी का पति चुराना, चीटिंग है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘और दूसरे लोगों का हसबैंड चुराना वो भी चीटिंग है।

Read More-अरबाज खान के घर जल्द बजेगी किलकारी? बांद्रा में शूरा खान का दिखा खास अंदाज़!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img