Pushpa 2 OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं अब इसी बीच अफवाहें आ रही थी कि ‘पुष्पा 2’ अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अब मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की पहली अफवाहों पर चुप्पी तोडी थोड़ी है और सच का खुलासा किया है।
ओटीटी पर कब रि3लीज होगी फिल्म ?
पुष्पा 2: द रुल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वही इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने के रुमर्स पहले हुए हैं। वही इन अफवाहों पर मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है। हाल ही में पुष्पा 2: द रुल के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवीस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया। पोस्ट में लिखा,“पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। इस सबसे बड़े हॉलिडे सीज़न में केवल बड़े स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 को एंजॉय करें।यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं होगी! यह वाइल्ड फायर पुष्पा केवल थिएटर्स वर्ल्डवाइड में है।”
1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म
पुष्पा 2 फिल्म ने 16 दिनों में भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्ड वाइड यह फिल्म 1500 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। अब यह फिल्म भारत में देश की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना लीड रोल में है।
Raed More-ससुर अमिताभ बच्चन के साथ गपशप करती दिखी ऐश्वर्या राय, बीवी का पल्लू संभालते नजर आए अभिषेक बच्चन