क्या पति अभिषेक बच्चन से अलग हो रही हैं Aishwarya Rai? एक पोस्ट ने अफवाहों को फिर दी हवा

518

Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan: बॉलीवुड की गलियों से कुछ ऐसी उड़ती-उड़ती खबर फिर आ रही हैं कि जल्द ही एक कपल अलग हो सकता है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के सेपरेशन की रुमर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं। क्या इन दोनों के बीच कुछ मन मुटाव चल रहा है और दोनों इस शादी को तोड़ना चाहते हैं। अब इस प्रकार के सवाल फिलहाल सोशल मीडिया पर खड़े हो रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी इसे लेकर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। मगर सोशल मीडिया पर फैली ख़बरों में ऐसा लग रहा है कि ऐश और अभिषेक की शादीशुदा लाइफ ठीक नहीं चल रही है। वहीं अब अभिनेत्री की एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन रुमर्स को और भी हवा दे दी है।

इस पोस्ट ने अभिषेक बच्चन संग अलगाव को दी हवा

असल में, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय को उनकी जयंती पर याद करते हुए कुछ तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की थी। रोचक बात ये है कि ऐश ने अपनी बेटी आराध्या और अपने दिवंगत पिता की एक साथ फोटो साझा की। उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी भी फोटो साझा की और एक और तस्वीर में वे अपनी मां और बेटी के साथ दिखाई दे रही है जबकि बैकग्राउंड में उनके पिता की तस्वीर दिवार पर टंगी हुई है और उस पर माला भी चढ़ी हुई दिखाई दे रही है। मगर जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा वो ये थी कि ऐश ने अभिषेक के साथ कोई भी फोटो साझा नहीं की।

वहीं ऐश्वर्या ने इन फोटोज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको हमेशा प्यार करती हूं, सबसे प्यारे प्यारे डैडी-अज्जा। सबसे प्यारे, दयालु, देखभाल करने वाला, मजबूत, उदार और नेक… आपके जैसा कोई नहीं… कभी नहीं। जन्मदिन की शुभकामनाएं! स्मरण में प्रार्थना। हमें आपकी बहुत याद आती है।

इस बात को लेकर हो रही चर्चा

ऐशवर्या ने जैसे ही इन फोटोज को पोस्ट किया वैसे ही उनके अभिषेक बच्चन संग मतभेद को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा, ‘डियर ऐश..आप कभी भी आराध्या और अभिषेक के साथ कोई तस्वीर क्यों नहीं लेते..आपके फैमिली की तस्वीरें बेहद कम होती हैं, तो क्या इसका अर्थ यह है कि आप लोग अलग हो गए हैं..?’

आपको बता दें कि बच्चन परिवार में झगड़े की अफवाहें पेरिस फैशन वीक के बाद से ही चर्चा में है जब ऐश्वर्या और नव्या नवेली नंदा एक साथ दिखाई नहीं दी थीं। हाल ही में ऐश ने अमिताभ बच्चन के लिए अपने जन्मदिन की पोस्ट में जया और श्वेता बच्चन को भी इग्नोर कर दिया था। हालांकि, ये सिर्फ अफवाहें हैं और इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।