मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने लिया एक्शन, सुनाई ये सजा, जानें पूरा मामला

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज कि इस गलती पर आईसीसी ने एक्शन लिया है मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने सजा सुनाई है।

2
md siraj

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज क्रिकेट में अपने आक्रमण अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज कि इस गलती पर आईसीसी ने एक्शन लिया है मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने सजा सुनाई है।

मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने सुनाई सजा

आईसीसी के द्वारा भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच को लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें आईसीसी ने भारतीय फर्स्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के खिलाफ कार्रवाई की है और स्टेटमेंट में कहा “सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो “किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है।”

सेलिब्रेशन पर लिया गया एक्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कई विवाद देखने को मिले हैं जहां पर खिलाड़ियों के बीच कई बार बहस में देखने को मिली। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक सेलिब्रेशन किया था। मोहम्मद सिराज बल्लेबाज के पास आकर सेलिब्रेशन करने लगे इस दौरान मोहम्मद सिराज का कंधा बेन डकेट के लग गया।

Read More-CSK में होगी मिस्टर IPL की वापसी! सुरेश रैना को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी