मुनव्वर फारूकी की दूसरी बेगम महजबीन से हिना खान ने कराई थी मुलाकात! ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

मुनव्वर फारुकी की और उनकी दूसरी बेगम महजबीन कोटवाला की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों एक साथ के काटते हुए नजर आ रहे हैं।

381
Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी(Munawar Faruqui)इन दिनों अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मुनव्वर फारुकी की और उनकी दूसरी बेगम महजबीन कोटवाला की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों एक साथ के काटते हुए नजर आ रहे हैं। अभी इसी बीच कहा जा रहा है कि मुनव्वर फारुकी और महजबीन कोटवाला की मुलाकात किसी और ने नहीं बल्कि हिना खान ने करवाई थी।

हिना खान ने कराई थी दोनों की मुलाकात!

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की फेमस अभिनेत्री हिना खान ने दोनों की मुलाकात करवाई थी। हिना खान मुनव्वर फारूकी की बहुत अच्छी दोस्त हैं। मुनव्वर फारूकी और हिना खान एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं। हिना खान ने 2 महीने पहले ही महजबीन कोटवाला के पास मुनव्वर फारूकी को मेकअप कराने के लिए भेजा था। वहीं उनकी मुलाकात हो गई। कुछ दिन पहले ही हिना खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें हिना खान सजी-धजी नजर आ रही थी।

मुनव्वर फारूकी के रिसेप्शन में शामिल हुई थी हिना खान?

मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी की खबरों के बीच हिना खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें हिना खान ऐसे सजी थी जैसे किसी शादी में शामिल होने जा रही हो। उन्होंने जो म्यूजिक भी लगाया था वह ‘मेरे यार की शादी है’ था। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा था कि हिना खान मुनव्वर फारूकी और महजबीन के रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी। हालांकि अभी तक इन आंखों के बीच ना ही मुनव्वर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है और ना ही हिना खान की तरफ से कुछ कंफर्म हुआ है।

Read More-Video: चलती हुई तेज रफ्तार बाइक पर खड़ा हो गया शख्स,पुलिस बोली- ‘यमराज सो सकते हैं लेकिन…’