Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को यानी दो दिन बाद सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म के दर्शक फिल्म को 3D वर्जन में एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
3D वर्जन में रिलीज नहीं होगी फिल्म
पुष्पा 2 रिलीज से पहले ही फैंस को बड़ा झटका लगा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि इस हफ्ते पुष्पा 2 का 3D वर्जन रिलीज नहीं होगा। यह फिल्म 2D में ही देख पाएंगे। इतना ही नहीं फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए 4 दिसंबर को मिडनाइट शो नहीं रखा जाएगा। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है।
View this post on Instagram
पहले से शुरू हो चुकी ‘पुष्पा 2’ की बुकिंग
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का टाइटल ट्रैक समेत कई गाने रिलीज हो चुके हैं। पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग भी पहले से शुरू हो चुकी है जिसमें अब तक वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।