Sunday, December 21, 2025

दिवाली की रात हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा! लाल जोड़े में रहस्यमयी लड़की संग दिखे क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। लंबे समय से अफवाहों में बनी हुई मॉडल माहिका शर्मा संग हार्दिक की नज़दीकियों पर आखिरकार मुहर लग गई है। दिवाली के खास मौके पर जब ये जोड़ा एक साथ पारंपरिक लाल रंग के कपड़ों में नजर आया, तो फैंस के बीच हलचल तेज हो गई। फेस्टिव सीजन में जहां कई सेलेब्स अपने लुक्स से इंप्रेस कर रहे थे, वहीं हार्दिक और माहिका की ट्विनिंग ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी।

अब रिलेशनशिप ऑफिशियल!

काफी समय से सोशल मीडिया पर ये चर्चा गर्म थी कि हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टैंकोविक के रिश्ते में दरार आ चुकी है। अब दो साल के लंबे ब्रेकअप के बाद, हार्दिक ने आखिरकार अपने नए रिश्ते को इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने माहिका शर्मा के साथ अपनी दिवाली की झलकियों को शेयर करते हुए लिखा, “New light, new beginnings.” माहिका, जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, ने भी हार्दिक संग अपनी तस्वीरें शेयर कर इस रिश्ते को खुलेआम स्वीकार कर लिया। कपल की यह ऑफिशियल एंट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस उनके इस रिश्ते को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

माहिका की सिंपल लेकिन ग्लैमरस एंट्री, हार्दिक का सिग्नेचर स्टाइल भी रहा चर्चा में

इस बार दिवाली पार्टी में न सिर्फ इन दोनों की मौजूदगी बल्कि उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा का विषय रहा। माहिका ने जहां सिंपल रेड सलवार-सूट, ब्लैक लेगिंग्स और व्हाइट सैंडल्स के साथ ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरती से कैरी किया, वहीं हार्दिक ने भी रेड कुर्ता और ब्लैक ट्राउजर के साथ अपने सिग्नेचर गोल्ड एक्सेसरीज और डार्क सनग्लासेस पहनकर सबका ध्यान खींचा। दोनों की केमिस्ट्री और ट्विनिंग लुक ने यह साफ कर दिया कि वे अब अपने रिश्ते को छुपाने के मूड में नहीं हैं। दिवाली की इस झलक के बाद फैंस अब उनकी अगली पब्लिक अपीयरेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read more-जो सबको हंसाता था, वो अब खामोश कर गया… असरानी के जाने पर देश रो पड़ा, पीएम मोदी ने भी कहा – ‘उन्होंने हंसी दी, यादें छोड़ गए’

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img