Aarti Singh: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और गोविंदा की भाजी आरती सिंह ने पिछले साल दीपक चौहान के साथ शादी की थी। आरती सिंह और दीपक चौहान दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। आरती सिंह के फैंस उनके मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आरती सिंह के भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है जिससे फैंस यहां अंदाजा लगा रहे हैं कि कृष्णा अभिषेक ने गुड न्यूज़ का हिंट दिया है।
कृष्णा अभिषेक में बहन को लेकर दिया बड़ा हंट
हाल ही में आरती सिंह और उनके भाई कृष्णा अभिषेक एक इवेंट में पहुंचे थे जहां पर आरती सिंह ग्लैमरस लुक में नजर आई थी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में आरती सिंह के भाई कृष्णा आपसे कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे सुनकर आरती सिंह हैरान रह जाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक बहन आरती सिंह से कह रहे हैं कि अब हमको न्यूज़ सुनाओ कि वह कब आ रहा है। कृष्णा कहते हैं शादी हो गई है इतना अच्छा लड़का मिल गया इंजॉय करो और हमको न्यूज़ सुनाओ कि वो कब आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सबको लग रहा है की आरती सिंह प्रेग्नेंट है और फैंस बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
भांजी की शादी में पहुंचे थे गोविंदा
पिछले साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ आरती सिंह ने शादी की थी आरती सिंह की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे थे। अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में गोविंदा भी पहुंचे थे। बहन की शादी के लिए कृष्णा अभिषेक ने भी खूब तैयारियां की थी।