Friday, December 26, 2025

अपनी रोका सेरेमनी छोड़ Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंची महिला फैन, सिंगर ने उतार कर दे दी जैकेट

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों इंडिया आए हुए हैं और उनका इंडिया में टूर चल रहा है। फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का अभी हाल ही में जयपुर में एक काॅन्सर्ट था जिसमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। जहां पर एक फैन ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर दिलजीत दोसांझ भी हैरान रह गए हैं। दिलजीत दोसांझ की महिला फैन ने उनके काॅन्सर्ट में शामिल होने के लिए खुद की रोका सेरेमनी भी छोड़ दी।

रोका सेरेमनी छोड़ दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची फैन

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का पहला काॅन्सर्ट दिल्ली में हुआ था जिसके बाद उनका अगला काॅन्सर्ट जयपुर में हुआ। इस दौरान दिलजीत दोसांझ की दीवानी एक फैन ने अपनी रोका सेरेमनी छोड़ कर दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची थी। जैसे ही दिलजीत को पता चला कि उनकी फैन अपना रोका छोड़ कर आई है तो पहले वह हैरान रह गए और उसके बाद कहा- ‘आई लव यू टू।’ उसके बाद उन्होंने अपनी ब्लैक जैकेट उतार कर फैन को दे दी और कहा- वो ये जैकेट उस इंसान को दे दे जिससे वो शादी करने जा रही है।

जयपुर में हुआ दिलजीत का धमाकेदार स्वागत

दिलजीत का जयपुर में धमाकेदार स्वागत हुआ इस दौरान उनके काॅन्सर्ट में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। हाल ही में दिलजीत ने अपनी जयपुर काॅन्सर्ट की वीडियो शेयर की थी। आपको बता दे दिलजीत वर्ल्ड टूर भी गए थे विदेश में कई शोज करने के बाद अब वह इंडिया में आ गए हैं। इस दौरान वह अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ, गुवाहाटी, चंडीगढ़, हैदराबाद , बैंगलुरू ,जयपुर, दिल्ली, इंदौर, पुणे में काॅन्सर्ट करने वाले हैं।

Read More-शादी के 4 महीने बाद ही पति Zaheer Iqbal की इस हरकत से परेशान हुई सोनाक्षी सिन्हा, वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img